ETV Bharat / state

बस्ती: दलित बस्ती में जलभराव, साल 2016 में दलितों से मिलने आए थे राहुल गांधी - बस्ती की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया विधानसभा की दलित बस्ती में बारिश के कारण भारी जल भराव है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

etv bharat
बस्ती में जल भराव.
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 8:00 PM IST

बस्ती: जिले में हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है, जिससे लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है और लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने लगे हैं. जिले के हर्रैया विधानसभा में दलित बस्ती में पानी लोगों को घरों तक पहुंच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हर्रैया के नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 4 में दलित बस्ती में बारिश के कारण चोरों तरफ पानी ही पानी है. बस्ती के अधिकांश लोग पलायन कर दूरदराज क्षेत्रों में सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. बस्ती के लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. अगर अधिक दिन तक बस्ती में जल भराव रहा, तो कई घर गिर जाएंगे और लोग बेघर हो जाएंगे, जिसका जिम्मेदार सीधे तौर पर स्थानीय प्रशासन ही होगा

2016 में दलित के घर गए थे राहुल गांधी

किसान महायात्रा के दौरान राहुल गांधी 8 सितंबर 2016 को दलित जगेसर के घर पर गए थे और उन्होंने वहां पर खिचड़ी भी खाई थी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद थी थे. उन्होंने जगेसर से उनकी समस्याओं पर भी बात की थी. वहीं उन्होंने बस्ती की कई दलित महिलाओं से भी मुलाकात की थी. इसके बाद वह न तो बस्ती में दोबारा आए और न ही बस्ती के हालात बदले.

चारों ओर पानी ही पानी

बस्ती में 20 दिनों से भारी जल भराव की स्थित है. प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण लोगों को भारी परेशानियोंं का सामना करना पड़ रहा है. दलित जगेसर ने बताया कि उनके घर में काफी दिनों से बारिश के पानी के कारण जल भराव की स्थित है. कई बार इस संबंध में नगर पंचायत और सभासद के शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. वहीं बस्ती में जल भराव होने के कारण लोगों को बीमारी फैलने का डर भा सता रहा है.

बस्ती: जिले में हो रही बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है, जिससे लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है और लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने लगे हैं. जिले के हर्रैया विधानसभा में दलित बस्ती में पानी लोगों को घरों तक पहुंच गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हर्रैया के नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 4 में दलित बस्ती में बारिश के कारण चोरों तरफ पानी ही पानी है. बस्ती के अधिकांश लोग पलायन कर दूरदराज क्षेत्रों में सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. बस्ती के लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है. अगर अधिक दिन तक बस्ती में जल भराव रहा, तो कई घर गिर जाएंगे और लोग बेघर हो जाएंगे, जिसका जिम्मेदार सीधे तौर पर स्थानीय प्रशासन ही होगा

2016 में दलित के घर गए थे राहुल गांधी

किसान महायात्रा के दौरान राहुल गांधी 8 सितंबर 2016 को दलित जगेसर के घर पर गए थे और उन्होंने वहां पर खिचड़ी भी खाई थी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद थी थे. उन्होंने जगेसर से उनकी समस्याओं पर भी बात की थी. वहीं उन्होंने बस्ती की कई दलित महिलाओं से भी मुलाकात की थी. इसके बाद वह न तो बस्ती में दोबारा आए और न ही बस्ती के हालात बदले.

चारों ओर पानी ही पानी

बस्ती में 20 दिनों से भारी जल भराव की स्थित है. प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के कारण लोगों को भारी परेशानियोंं का सामना करना पड़ रहा है. दलित जगेसर ने बताया कि उनके घर में काफी दिनों से बारिश के पानी के कारण जल भराव की स्थित है. कई बार इस संबंध में नगर पंचायत और सभासद के शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. वहीं बस्ती में जल भराव होने के कारण लोगों को बीमारी फैलने का डर भा सता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.