बस्ती: जिले में अनुशासनहीनता के आरोप में पिछले सप्ताह कप्तानगंज थाने से एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद सिपाही दिग्विजय राय ने फेसबुक पर वीडियो वायरल कर एसपी हेमराज मीणा समेत सात पुलिसकर्मियों से निपटने की धमकी दी है. पुलिसकर्मी ने तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ससम्मान कप्तानगंज थाने में ही पुन: उसकी आमद नहीं कराई गई तो एसपी, एसओ समेत सात पुलिसकर्मियों को छोड़ेगा नहीं.
फेसबुक पर अपलोड किए गए दस मिनट से ज्यादा के वीडियो के साथ ही कॉमेंट बॉक्स में लिखी गई टिप्पणी में उसने अपने निलंबन को गलत बताया है. इसके साथ ही एसपी हेमराज मीणा, एसओ कप्तानगंज राजकुमार पांडेय, कांस्टेबल आनंद यादव, सतीश यादव, राहुल सिंह, प्रशांत पांडे और चालक राजकुमार सिंह को दोषी ठहराया है. सिपाही ने मांग की है कि पांच दिन के अंदर निष्पक्ष जांच की जाए.
एसपी पर कार्रवाई की मांग
कांस्टेबल ने कहा कि उसका उद्देश्य है कि एसपी उसे बाइज्जत कप्तानगंज थाने पर पहुंचाएं. साथ ही डीजीपी से मांग की है कि कप्तान हेमराज मीणा, कप्तानगंज थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे और उक्त पांचों कांस्टेबल को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिससे वे दोबारा किसी सिपाही या अपने छोटे कर्मचारी या अपने भाई दोस्त को धोखा देने से पहले उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने से पहले हजार बार सोचें.
एएसपी रविन्द्र सिंह ने कहा कि सिपाही द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को अभी मैंने नहीं देखा है और न ही कोई जानकारी है. अनुशासनहीनता के आरोप में उसे निलंबित किया गया है, अब उसे बर्खास्त भी कर दिया गया है. फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की गई है तो विभागीय जांच कराकर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
निलंबित सिपाही द्वारा खुद के अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो को महज बीस घंटे के दौरान चार हजार से अधिक लोगों ने देखा है. संख्या बढ़ती ही जा रही है. करीब सौ लोगों ने कॉमेंट भी किया है तो सैकड़ों ने लाइक. बस्ती सहित अगल-बगल के पुलिस महकमे में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.