ETV Bharat / state

कोरोना जांच किट की बर्बादी: टेस्टिंग तो है बहाना, सिर्फ नंबर है बढ़ाना - फर्जी कोरोना जांच

बस्ती जिले के महरीपुर गांव में कोरोना जांच के नाम पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना जांच करने पहुंची टीम ने जांच किये बगैर ही किट को तोड़ कर रख लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

बस्ती में कोरोना जांच किट की बर्बादी
बस्ती में कोरोना जांच किट की बर्बादी
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 10:59 AM IST

बस्ती: एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार पांच करोड़ लोगों की कोरोना जांच की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. कोरोना जांच के नाम पर जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी किस तरह की लापरवाही कर रहे हैं, वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

बस्ती में कोरोना जांच किट की बर्बादी.

दरअसल, बस्ती जिले के महरीपुर गांव में कोरोना की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. यहां गांव में स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों के नाम तो नोट कर लिये, लेकिन उनकी कोरोना जांच नहीं की. यही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने टारगेट पूरा करने के लिए बिना जांच के ही कोरोना जांच किट को तोड़ कर रख लिया. कर्मचारी एक कमरे में बैठकर सिर्फ संख्या बढ़ाने में लगे रहे. इतना ही नहीं, किट की जमकर बर्बादी भी की. स्वास्थ्य कर्मियों की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

वीडियो में सामने आई लापरवाही
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोरोना जांच के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी किस तरह से लापरवाही कर रहे हैं. गांव में लोगों का नाम तो नोट किए जा रहे हैं, लेकिन उनकी जांच नहीं की जा रही है. किट को तोड़कर रख लिया जा रहा है और नंबर काउंट कर ले रहे हैं. इससे रजिस्टर में एंट्री भी हो जाएगी और आंकड़े भी बढ़ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:- वाह एसओ साहब! महिला आरक्षी को ड्यूटी पर न भेजकर बच्चों को पढ़वा रहे ट्यूशन

डीएम ने दिये कार्रवाई के निर्देश
डीएम सौम्या अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, उनकी पहचान एलटी पद पर तैनात नितेश और वार्ड ब्वॉय हसन के रूप में हुई है. डीएम ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. दोनों कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं. इनकी संविदा समाप्त करने की भी प्रक्रिया डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने शुरू कर दी है.

बस्ती: एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार पांच करोड़ लोगों की कोरोना जांच की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. कोरोना जांच के नाम पर जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी किस तरह की लापरवाही कर रहे हैं, वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

बस्ती में कोरोना जांच किट की बर्बादी.

दरअसल, बस्ती जिले के महरीपुर गांव में कोरोना की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. यहां गांव में स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों के नाम तो नोट कर लिये, लेकिन उनकी कोरोना जांच नहीं की. यही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने टारगेट पूरा करने के लिए बिना जांच के ही कोरोना जांच किट को तोड़ कर रख लिया. कर्मचारी एक कमरे में बैठकर सिर्फ संख्या बढ़ाने में लगे रहे. इतना ही नहीं, किट की जमकर बर्बादी भी की. स्वास्थ्य कर्मियों की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

वीडियो में सामने आई लापरवाही
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोरोना जांच के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी किस तरह से लापरवाही कर रहे हैं. गांव में लोगों का नाम तो नोट किए जा रहे हैं, लेकिन उनकी जांच नहीं की जा रही है. किट को तोड़कर रख लिया जा रहा है और नंबर काउंट कर ले रहे हैं. इससे रजिस्टर में एंट्री भी हो जाएगी और आंकड़े भी बढ़ जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:- वाह एसओ साहब! महिला आरक्षी को ड्यूटी पर न भेजकर बच्चों को पढ़वा रहे ट्यूशन

डीएम ने दिये कार्रवाई के निर्देश
डीएम सौम्या अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, उनकी पहचान एलटी पद पर तैनात नितेश और वार्ड ब्वॉय हसन के रूप में हुई है. डीएम ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. दोनों कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं. इनकी संविदा समाप्त करने की भी प्रक्रिया डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 5, 2021, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.