बस्ती: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह रविवार को बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान परविंद सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार बहुत कार्य कर रही है.
वहीं बागपत के दारोगा के दाढ़ी रखने के सवाल पर परविंदर सिंह ने कहा कि दारोगा जी को पुलिस रेगुलेशन एक्ट को पढ़ लेना चाहिए. भारत संविधान से चलता है न कि सिक्खों के ग्रंथ से और न ही इस्लाम और हिन्दू वेदों से चलेगा. पुलिस प्रशासन को एक प्रॉपर व्यवस्था के तहत संविधान के अनुसार चलना चाहिये.
उन्होंने कहा कि सरकार ने नई रोशनी योजना की शुरुआत की है. इसके तहत अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम को 20 साल बाद फिर से शुरू किया गया है. इस योजना में 4 प्रतिशत की वार्षिक दर पर 5 लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है. अल्पसंख्यक नव युवतियों के विवाह के लिए कन्या धन योजना है, छात्रवृत्ति की योजना है.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार जिस तरह से अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर रही है, यहां पर माफियाओं के हौंसले पस्त हो गए हैं. उसी कार्रवाई का नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश से माफिया भाग रहे हैं.