बस्ती : उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बस्ती दौरे पर हैं. सीएम योगी इस दौरे पर 30 करोड़ से बनने वाली 17 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. साथ ही बस्ती को नई चीनी मिल की सौगता मिलने वाली है.सीएम योगी का आज बस्ती दौरा मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण के साथ ही मंडल के विकास कार्य तथा कानून-व्यवस्था का जायजा लेंगे इसके बाद वह मंडलायुक्त कार्यालय जाएंगे. सीएम मुंडेरवा में बन रहे नवीन शुगर मिल के निर्माण की प्रगति की जानकारी लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री के अचानक दौरे से जिला प्रशासन परेशान है.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य का भी बस्ती दौरा आज ही प्रस्तावित है. सीएम गौर में आयोजित कार्यक्रम में करोडों की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास करने वाले हैं. वहीं इस दौरे को लेकर बीजेपी के नेताओं में पेशोंपेश हैं कि आखिरकार किससे मिलें मुख्यमंत्री से या उपमुख्यमंत्री से. जिलाध्यक्ष पवन कसौधन ने बताया कि प्रस्तावित दोनों कार्यक्रमों में नेता और आला अफसर मौजूद रहेंगे.
बस्ती मे आज यूपी के सीएम और डिप्टी सीएम दोनों का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसे लेकर जिला प्रशासन हलकान है, दो अलग अलग जगह पर कार्यक्रम होने की वजह से जिले पुलिस और प्रशासनिक अफसर व्यवस्था और सुरक्षा के इंतेजाम को लेकर कमर कस चुके हैं, सुबह 10 बजे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले जिला कलेक्टर राजशेखर मुडंरेवा सुगर मिल पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. मुख्यमंत्री योगी मिल का निरीक्षण करने आ रहे हैं और उनके आगमन की तैयारी पुरी कर ली गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुंडेरवा चीनी मिल का आज 1.50 बजे दौरा करेंगे.
वहीं 2 बजे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गौर में जनसभा को संबोधित करेंगे, शासन से उनके आने की सूचना पर डीएम राजशेखर व डीआईजी दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ मुंडेरवा चीनी मिल परिसर पहुंचे, डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री मिल का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लेंगे. मिल परिसर में पहुंचे अधिकारियों ने सबसे पहले मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर को उतारने की संभावित जगह की तलाश की. डीएम ने प्रोग्राम को लेकर बताया कि मिल गेट से प्रवेश करते ही सीमेंटेड फर्श है, सीएम के हेलीकाप्टर को वहीं उतारा जाएगा. यहां से आगे बढ़ते ही टेंट में एक छोटा मंच है, जहां कुछ देर बैठकर मुख्यमंत्री अधिकारियों से जानकारी हासिल करेंगे, उसके बाद निर्माणाधीन मिल का भ्रमण कर प्रगति का जायजा लेंगे.