ETV Bharat / state

बस्ती: 2 स्टाफ मिले कोरोना पॉजिटिव, जारी है अस्पताल की लापरवाही - basti coronavirus latest update

बस्ती जिले के बरगदवा में स्थित कृष्णा मिशन अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक नर्स और दूसरा सफाई कर्मी है. लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहा है. अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों का आना-जाना आम दिनों की तरह ही है.

basti news
अस्पताल के दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:27 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:52 AM IST

बस्ती: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. जिले के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल का स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गया. शहर के बरगदवा में स्थित कृष्णा मिशन अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें एक महिला नर्स है जबकि दूसरा सफाई कर्मी है. जिला प्रशासन ने एसडीएम और डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में जांच कराते हुए अस्पताल का कमरा नं. 8 को पूरी तरह से सील कर दिया है. क्योंकि जांच कराने आई महिला नर्स इसी कमरे में रूकी थी.

दूसरी तरफ प्रशासन इस मामले पर उदासीन नजर आ रहा है. क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसी अस्पताल में भर्ती महिला संक्रमित की मौत हो गई थी. जिसके बाद इसी मृतक महिला के दो बच्चों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन श्री कृष्णा मिशन अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं अस्पताल के स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट में दो स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के मामले को भी हल्के में लिया जा रहा है.

जब अस्पताल का जायजा लिया गया तो मरीजों और तीमारदारों का आना-जाना आम दिनों की तरह ही नजर आया. वहीं जिले में अब तक कोरोना के 225 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें रिकवर होकर लौटे लोगों की संख्या 234 और एक्टिव केसों की संख्या 78 है. वहीं कोरोना से अब तक जिले में 13 मौतें हो चुकी हैं.

बस्ती: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. जिले के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल का स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गया. शहर के बरगदवा में स्थित कृष्णा मिशन अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें एक महिला नर्स है जबकि दूसरा सफाई कर्मी है. जिला प्रशासन ने एसडीएम और डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में जांच कराते हुए अस्पताल का कमरा नं. 8 को पूरी तरह से सील कर दिया है. क्योंकि जांच कराने आई महिला नर्स इसी कमरे में रूकी थी.

दूसरी तरफ प्रशासन इस मामले पर उदासीन नजर आ रहा है. क्योंकि कुछ दिन पहले ही इसी अस्पताल में भर्ती महिला संक्रमित की मौत हो गई थी. जिसके बाद इसी मृतक महिला के दो बच्चों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन श्री कृष्णा मिशन अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. वहीं अस्पताल के स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट में दो स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के मामले को भी हल्के में लिया जा रहा है.

जब अस्पताल का जायजा लिया गया तो मरीजों और तीमारदारों का आना-जाना आम दिनों की तरह ही नजर आया. वहीं जिले में अब तक कोरोना के 225 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें रिकवर होकर लौटे लोगों की संख्या 234 और एक्टिव केसों की संख्या 78 है. वहीं कोरोना से अब तक जिले में 13 मौतें हो चुकी हैं.

Last Updated : Jun 25, 2020, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.