ETV Bharat / state

प्रधानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत - प्रधानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट

बस्ती में रुधौली थाना क्षेत्र में प्रधानी की चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें एक की मौत हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. दो लोगों को हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

दो पक्षों में मारपीट
दो पक्षों में मारपीट
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 2:17 AM IST

बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में प्रधानी की चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें एक की मौत हो गई. चार दिन पूर्व इसी विवाद में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आज यह घटना हो गई. इसके बाद गांव में रुधौली, सोनहा, वाल्टरगंज, मुंडेरवा, पैकोलिया थाने की पुलिस फोर्स के साथ एक प्लाटून पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है. साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर मारपीट हुई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बहादुरपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान का चुनाव संपन्न होने के बाद से ही ग्राम प्रधान अमरदीप सिंह और गांव के अभिषेक सिंह के बीच विवाद चल रहा था. 30 जुलाई को भी विवाद हुआ था. इसमें पुलिस ने नितेश सिंह व दुर्गेश सिंह को जेल भेजा था, जबकि अभिषेक सिंह पर शांतिभंग में चालान कर कार्रवाई की थी. दोनों पक्षों ने मारपीट की. इसमें ग्राम प्रधान पक्ष के नीरज सिंह (50) की मौत हो गई.

जानकारी देते एसपी.

पढ़ें: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 51 शराब माफिया और तस्करों की खुली हिस्ट्रीशीट

दो लोगों की स्थिति गंभीर देखकर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. मामले में एक पक्ष अजीत सिंह की तहरीर पर गांव के रामकेवल सिंह, अभिषेक सिंह, संतोष सिंह, झिनकू, अनिल सिंह और अमित सिंह, जबकि दूसरे पक्ष से अक्षय की तहरीर पर ग्राम प्रधान अमरदीप सिंह, पंकज सिंह, विपिन सिंह, दीपक सिंह, मृतक नीरज सिंह, सुरेंद्र, विमल सिंह, ऋषभ और किशन के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

बस्ती: रुधौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में प्रधानी की चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें एक की मौत हो गई. चार दिन पूर्व इसी विवाद में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण आज यह घटना हो गई. इसके बाद गांव में रुधौली, सोनहा, वाल्टरगंज, मुंडेरवा, पैकोलिया थाने की पुलिस फोर्स के साथ एक प्लाटून पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है. साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर मारपीट हुई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बहादुरपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान का चुनाव संपन्न होने के बाद से ही ग्राम प्रधान अमरदीप सिंह और गांव के अभिषेक सिंह के बीच विवाद चल रहा था. 30 जुलाई को भी विवाद हुआ था. इसमें पुलिस ने नितेश सिंह व दुर्गेश सिंह को जेल भेजा था, जबकि अभिषेक सिंह पर शांतिभंग में चालान कर कार्रवाई की थी. दोनों पक्षों ने मारपीट की. इसमें ग्राम प्रधान पक्ष के नीरज सिंह (50) की मौत हो गई.

जानकारी देते एसपी.

पढ़ें: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: 51 शराब माफिया और तस्करों की खुली हिस्ट्रीशीट

दो लोगों की स्थिति गंभीर देखकर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. मामले में एक पक्ष अजीत सिंह की तहरीर पर गांव के रामकेवल सिंह, अभिषेक सिंह, संतोष सिंह, झिनकू, अनिल सिंह और अमित सिंह, जबकि दूसरे पक्ष से अक्षय की तहरीर पर ग्राम प्रधान अमरदीप सिंह, पंकज सिंह, विपिन सिंह, दीपक सिंह, मृतक नीरज सिंह, सुरेंद्र, विमल सिंह, ऋषभ और किशन के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.