ETV Bharat / state

बस्ती में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 16 - बस्ती में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पिछले दिनों क्वारंटाइन किए गए दो शख्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनका सैंपल जांच के लिए मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था. देर रात आई रिपोर्ट में सीएमओ ने बताया कि बताया कि 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

बस्ती में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
बस्ती में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:54 AM IST

बस्ती: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा जिला प्रशासन समेत जनपदवासियों के लिए बड़ी चिंता का सबब बन गया है. वहीं मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है. इन दो मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन इसलिए भी परेशान है, क्योंकि अब तक जो संक्रमित पाए गए वो मृतक हसनैन अली के परिवार और रिश्तेदार थे, लेकिन मंगलवार को आई रिपोर्ट में पाए गए पॉजिटिव लोगों से एक दूसरी कड़ी शुरू हो गई है. इतना ही नहीं ये दोनों जमाती भी बताए जा रहे हैं.

बस्ती मेडिकल कॉलेज में सप्ताह भर पहले क्वारंटाइन किए गए दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनका सैंपल जांच के लिए मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था. देर रात आई रिपोर्ट को लेकर जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इन दोनों को पिछले दिनों पुलिस ने जमाती बताकर मेडिकल कॉलेज बस्ती में क्वारंटाइन कराया था.

फिलहाल दोनों को आइसोलेशन वार्ड में ट्रांसफर किया गया है. डीएम आशुतोष निरंजन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. जिला प्रशासन अब इन दोनों के सम्पर्क में आए लोगों की जांच कर रहा है. इससे पहले ही चिन्हित हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है. वहीं पूरे जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. बता दें कि अब तक बस्ती जिले में एक मृतक सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

बस्ती: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा जिला प्रशासन समेत जनपदवासियों के लिए बड़ी चिंता का सबब बन गया है. वहीं मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद अब संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है. इन दो मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन इसलिए भी परेशान है, क्योंकि अब तक जो संक्रमित पाए गए वो मृतक हसनैन अली के परिवार और रिश्तेदार थे, लेकिन मंगलवार को आई रिपोर्ट में पाए गए पॉजिटिव लोगों से एक दूसरी कड़ी शुरू हो गई है. इतना ही नहीं ये दोनों जमाती भी बताए जा रहे हैं.

बस्ती मेडिकल कॉलेज में सप्ताह भर पहले क्वारंटाइन किए गए दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनका सैंपल जांच के लिए मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था. देर रात आई रिपोर्ट को लेकर जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इन दोनों को पिछले दिनों पुलिस ने जमाती बताकर मेडिकल कॉलेज बस्ती में क्वारंटाइन कराया था.

फिलहाल दोनों को आइसोलेशन वार्ड में ट्रांसफर किया गया है. डीएम आशुतोष निरंजन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. जिला प्रशासन अब इन दोनों के सम्पर्क में आए लोगों की जांच कर रहा है. इससे पहले ही चिन्हित हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है. वहीं पूरे जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. बता दें कि अब तक बस्ती जिले में एक मृतक सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बस्ती: लॉकडाउन के बीच वन विभाग की बड़ी लापरवाही, नाबालिग बच्चों से करा रहे थे मजदूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.