बस्ती: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर और संजीदा हैं. सीएम का साफ व सख्त निर्देश है कि महिलाओं की सुरक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बावजूद इसके बस्ती में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक मनचले से परेशान युवती ने अब सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की है. दरअसल, जनपद के रुधौल थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का अब बस्ती पुलिस के ऊपर से भरोसा उठ गया है. उसने आईजी से मिलकर कहा कि जब समाज में उसे खुलकर व आजादी से जीने का हक ही नहीं दिया जा रहा तो इससे अच्छा है कि सरकार उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे.
पुलिस डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप: वहीं, पीड़िता ने पत्र के जरिए इच्छा मृत्यु की मांग की है. पीड़ित युवती के इस मांग से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है. पीड़िता ने बताया कि वह पंचायत अधिकारी है. पिछले 6 महीने से कोई उसे लगातार परेशान कर रहा है. फोन, टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप और इंटरनेट कॉलिंग के जरिए उसे गंदे कॉमेंट और गालियां दी जा रही है. इतना ही नहीं उसके पिता से लेकर भाई-बहन और मां को भी गलियों से भरा मैसेज भेजा जाता है.
इसे भी पढ़ें - मथुरा में युवती ने मनचले को बीच सड़क पीटा, देखें वीडियो
छूट गया ट्यूशन: फोन करने वाला शख्स कोई बात नहीं करता, सिर्फ मैसेज के जरिए ही उसे परेशान कर रहा है. पीड़ित युवती ने आगे बताया कि जहां वह ट्यूशन के लिए जाती है, वहां के टीचर को भी गालियों से भरा मैसेज भेजा जा रहा है. जिससे उसका ट्यूशन भी छूट गया है. समाज में अब वह खुलकर जी भी नहीं पा रही है. वहीं, पीड़िता के भाई ने बताया कि डिप्रेशन में आकर उसकी बहन ने एक बार सुसाइड की भी कोशिश कर चुकी है. ऐसा नहीं है युवती ने मनचले के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की बल्कि उसने तो दो बार थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया, मगर एक महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की चंगुल से बाहर है.
एंटी रोमियो से लेकर साइबर पुलिस और रूधौली थाने की पुलिस इस मामले में फेल साबित हो रही है. पीड़िता बस्ती के एसपी से दो बार, आईजी से भी दो बार और डीएसपी से एक बार मिल चुकी है. कई बार थाने का चक्कर भी काट चुकी है, मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा और आज भी उसे परेशान करने वाला सिलसिला जारी है. इस मामले को लेकर दो टूक में जवाब देते हुए डीएसपी अंबिका नारायण ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्यवाही की जा रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि मनचले को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप