बस्ती: जनपद के डुमरियागंज मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा निवासी श्रवण कुमार (25) मंगलवार की रात लगभग 10 बजे अपने छोटे भाई सुनील कुमार (21) और बुआ के बेटे राज कुमार (18) के साथ रिश्तेदारी में सिद्धार्थनगर जनपद के महुवारा जा रहे थे. तीनों बाइक सवार जब दुबौली पड़ाव के निकट पहुंचे तभी डुमरियागंज की ओर से आ रहे पिकअप ने तीनों को रौंदते हुए सड़क किनारे पेड़ जा टकराया. जिसमें तीनों बाइक सवार सहित पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें-हमीरपुर : एनएच-34 पर ट्रक और ऑटो में हुई भीषण टक्कर, 8 की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने एक श्रवण को मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीन अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में सुनील व राजकुमार की स्थिति में सुधार न होता देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. गोरखपुर ले जाते समय दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक श्रवण के चाचा जैदू की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप