ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण में किन्नर समाज आया आगे, घर-घर मंगल गीत गाकर बाटेंगे अक्षत - राम लला के विग्रह प्रतिष्ठा

श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Janmabhoomi Pran Pratistha) को लेकर किन्नर समाज में भी उत्साह है. विग्रह प्रतिष्ठा (invitations for Vigraha Pratistha) का न्योता अब किन्नर भी बांटेंगे. डीएम ने किन्नरों को अवध का हल्दी और अक्षत सौंपा है. किन्नरो ने मंगल गान गाकर अक्षत और हल्दी को स्वीकार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 10:40 PM IST

राम मंदिर निर्माण में किन्नर समाज आया आगे, किन्नरों ने दी जानकारी


बस्ती: अयोध्या में राम के उत्सव में हर कोई राम मय होता दिख रहा है. इसमें किन्नर समाज भी बढ़ चढ़ कर योगदान करने की तैयारी में है. अयोध्या में तैयार हो रहे नव्य, दिव्य श्रीराम मंदिर में राम लला के विग्रह प्रतिष्ठा का शुभ शगुन लेकर किन्नर घर-घर मंगलगान गाते हुए घर के मंदिर को ही सजाने के लिए राम का न्योता स्वरूप हल्दी और अक्षत बांट कर माताओं, बहनों, बच्चों और पुरुषों से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भागीदार बनने का अनुरोध करेंगे. इंदिरा चेरीटेबल सोसायटी को जिलाध्यक्ष भाजपा विवेकानंद मिश्र ने श्रीराम जन्मभूमि का अक्षत सौंपा. इस मौके पर किन्नर भी मौजूद रहें.

अयोध्या में सज कर तैयार श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश की निगाहें बनी हुई है. हर कोई उल्लास से झूम रहा है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज में भी उल्लास का माहौल है. जिले की इंदिरा चेरीटेबल सोसायटी की ओर से किन्नरोंं के उत्थान का वीणा उठाया गया है. संस्था के देखरेख में किन्नरों के समूह ने अपनी भूमिका तय कर ली है. विग्रह प्रतिष्ठा का न्योता किन्नर भी बांटेंगे. इंदिरा चैरिटेबल संस्था के सीईओ अजय पांडे की पहल पर जिलाध्यक्ष भाजपा बस्ती विवेकानंद मिश्र कप्तानगंज स्थिति संस्था के केन्द्रीय कार्यालय पहुंच संस्था के माध्यम में किन्नरों को अवध का हल्दी और अक्षत सौंपा. इस दौरान किन्नरो ने मंगल गान गाकर अक्षत और हल्दी को स्वीकार किया.

इसे भी पढ़े-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसा दिख रहा भव्य मंदिर, देखिए ट्रस्ट की ओर से जारी ताजा तस्वीरें


श्री राम जन्मभूमि के पूजित अक्षत के वितरण की अगुवाई जिले में किन्नर काजल और किन्नर सुमन करेंगी. किन्नर काजल ने बताया कि उनके नेतृत्व में सभी किन्नर अपने क्षेत्र के यजमान के घर जाएंगे. द्वार- द्वार मंगल चारण होगा. किन्नर खुद शुभ शगुन लेकर नृत्य, कीर्तन कर पहले जन-जन को प्रभु राम से जोड़ेंगे. जिसकी शुरूआत जिले से जल्द ही जिले मुख्यालय से शुरू होगी. किन्नर काजल ने कहा कि भगवान राम के इस महोत्सव को किन्नर समाज जन जन तक पहुंचाने में भागीदारी निभाएंगे. किन्नर काजल ने कहा कि प्रभु श्रीराम से किन्नर समाज का त्रेताकाल से अभिन्न नाता है. हमारे पूर्वजों को प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त है. कलयुग में हम जिसे आर्शीवचन देंगे, उससे वह फलीभूत होगा.

यह भी पढ़े-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण : फर्श का काम अंतिम चरण में, वीआईपी को भी अब प्रवेश नहीं, देखिए ताजा तस्वीरें

राम मंदिर निर्माण में किन्नर समाज आया आगे, किन्नरों ने दी जानकारी


बस्ती: अयोध्या में राम के उत्सव में हर कोई राम मय होता दिख रहा है. इसमें किन्नर समाज भी बढ़ चढ़ कर योगदान करने की तैयारी में है. अयोध्या में तैयार हो रहे नव्य, दिव्य श्रीराम मंदिर में राम लला के विग्रह प्रतिष्ठा का शुभ शगुन लेकर किन्नर घर-घर मंगलगान गाते हुए घर के मंदिर को ही सजाने के लिए राम का न्योता स्वरूप हल्दी और अक्षत बांट कर माताओं, बहनों, बच्चों और पुरुषों से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भागीदार बनने का अनुरोध करेंगे. इंदिरा चेरीटेबल सोसायटी को जिलाध्यक्ष भाजपा विवेकानंद मिश्र ने श्रीराम जन्मभूमि का अक्षत सौंपा. इस मौके पर किन्नर भी मौजूद रहें.

अयोध्या में सज कर तैयार श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश की निगाहें बनी हुई है. हर कोई उल्लास से झूम रहा है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किन्नर समाज में भी उल्लास का माहौल है. जिले की इंदिरा चेरीटेबल सोसायटी की ओर से किन्नरोंं के उत्थान का वीणा उठाया गया है. संस्था के देखरेख में किन्नरों के समूह ने अपनी भूमिका तय कर ली है. विग्रह प्रतिष्ठा का न्योता किन्नर भी बांटेंगे. इंदिरा चैरिटेबल संस्था के सीईओ अजय पांडे की पहल पर जिलाध्यक्ष भाजपा बस्ती विवेकानंद मिश्र कप्तानगंज स्थिति संस्था के केन्द्रीय कार्यालय पहुंच संस्था के माध्यम में किन्नरों को अवध का हल्दी और अक्षत सौंपा. इस दौरान किन्नरो ने मंगल गान गाकर अक्षत और हल्दी को स्वीकार किया.

इसे भी पढ़े-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसा दिख रहा भव्य मंदिर, देखिए ट्रस्ट की ओर से जारी ताजा तस्वीरें


श्री राम जन्मभूमि के पूजित अक्षत के वितरण की अगुवाई जिले में किन्नर काजल और किन्नर सुमन करेंगी. किन्नर काजल ने बताया कि उनके नेतृत्व में सभी किन्नर अपने क्षेत्र के यजमान के घर जाएंगे. द्वार- द्वार मंगल चारण होगा. किन्नर खुद शुभ शगुन लेकर नृत्य, कीर्तन कर पहले जन-जन को प्रभु राम से जोड़ेंगे. जिसकी शुरूआत जिले से जल्द ही जिले मुख्यालय से शुरू होगी. किन्नर काजल ने कहा कि भगवान राम के इस महोत्सव को किन्नर समाज जन जन तक पहुंचाने में भागीदारी निभाएंगे. किन्नर काजल ने कहा कि प्रभु श्रीराम से किन्नर समाज का त्रेताकाल से अभिन्न नाता है. हमारे पूर्वजों को प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त है. कलयुग में हम जिसे आर्शीवचन देंगे, उससे वह फलीभूत होगा.

यह भी पढ़े-अयोध्या में राम मंदिर निर्माण : फर्श का काम अंतिम चरण में, वीआईपी को भी अब प्रवेश नहीं, देखिए ताजा तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.