ETV Bharat / state

प्यार पड़ा महंगा ! प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी पर कर दी जूते और थप्पड़ों की बौछार - basti latest news

प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी पर कर दी जूते और थप्पड़ों की बौछार
प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी पर कर दी जूते और थप्पड़ों की बौछार
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:18 PM IST

16:13 April 13

बस्ती : जिले में एक व्यक्ति को प्रेम-प्रसंग महंगा पड़ गया. प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जूते और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी. मामला सोनहा थाना क्षेत्र के तुसायल गांव का है.

एएसपी दीपेंद्र चौधरी

प्रेमिका से मिलने की जिद एक प्रेमी को भारी पड़ गई, जब प्रेमिका के परिजनों ने उसे खंभे से बांधकर जमकर पीटा. मारपीट के दौरान प्रेमी को बचाने आए 3 लोगों को भी प्रेमिका के परिजनों ने पीट दिया. बाद में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को घायल अवस्था में पुलिस को सौंप दिया.

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि तुसायल गांव निवासी दिनेश और बुधई की बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बात की भनक बुधई को लगी, तो उसने दिनेश को हिदायत दी. इसके बाद दिनेश बुधई की बेटी से छुप-छुपकर मिलने लगा. दिनेश की बुधई की बेटी से लगातार फोन से बात होती थी. वहीं दूसरी तरफ बुधई का कहना है कि दिनेश उसकी बेटी को जबरन परेशान करता था. जब दिनेश को इस बात का मना किया गया, तो वह मारपीट पर उतारू हो गया.

दिनेश के परिजनों ने बताया कि बुधई और उसके परीवार वालों ने मिलकर दिनेश को खंभे से बांधकर पीटा है. जब परिवार के लोग दिनेश को बचाने गए, तो बुधई के पक्ष के लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी.

मारपीट में दिनेश के अलावा रवि सोनी, गुडिया, चांदनी घायल हो गईं. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट और युवक को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- बीजेपी का विरोध न करें मुसलमान, सपा को छोड़कर दूसरे विकल्पों पर करें विचार: शहाबुद्दीन रिज़वी

16:13 April 13

बस्ती : जिले में एक व्यक्ति को प्रेम-प्रसंग महंगा पड़ गया. प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जूते और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी. मामला सोनहा थाना क्षेत्र के तुसायल गांव का है.

एएसपी दीपेंद्र चौधरी

प्रेमिका से मिलने की जिद एक प्रेमी को भारी पड़ गई, जब प्रेमिका के परिजनों ने उसे खंभे से बांधकर जमकर पीटा. मारपीट के दौरान प्रेमी को बचाने आए 3 लोगों को भी प्रेमिका के परिजनों ने पीट दिया. बाद में प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को घायल अवस्था में पुलिस को सौंप दिया.

मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि तुसायल गांव निवासी दिनेश और बुधई की बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बात की भनक बुधई को लगी, तो उसने दिनेश को हिदायत दी. इसके बाद दिनेश बुधई की बेटी से छुप-छुपकर मिलने लगा. दिनेश की बुधई की बेटी से लगातार फोन से बात होती थी. वहीं दूसरी तरफ बुधई का कहना है कि दिनेश उसकी बेटी को जबरन परेशान करता था. जब दिनेश को इस बात का मना किया गया, तो वह मारपीट पर उतारू हो गया.

दिनेश के परिजनों ने बताया कि बुधई और उसके परीवार वालों ने मिलकर दिनेश को खंभे से बांधकर पीटा है. जब परिवार के लोग दिनेश को बचाने गए, तो बुधई के पक्ष के लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी.

मारपीट में दिनेश के अलावा रवि सोनी, गुडिया, चांदनी घायल हो गईं. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट और युवक को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- बीजेपी का विरोध न करें मुसलमान, सपा को छोड़कर दूसरे विकल्पों पर करें विचार: शहाबुद्दीन रिज़वी

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.