बस्ती: जनपत के छावनी कस्बा में शहीद स्थल पर पीपल का पेड़ मौजूद है. जिसकी शाखाओं पर लगभग 500 से अधिक लोगों को फांसी पर लटकाया गया था. छावनी शहीद स्थल पर पीपल के पेड़ के नीचे शहीदों की याद में स्तंभ बनाया गया है. साथ ही शहीदों के नाम का स्मारक भी लगा है, जिसमें 19 लोगों के नाम का उल्लेख है. इस स्मारक की स्थापना 1972 में हुई थी.
अंग्रेजों ने दी थी क्रांतिकारियों को फांसी
बात प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की है. बस्ती जिले की एक महान सेनानी अमोढ़ा रियासत की रानी तलाश कुंवारी थी. उन्होंने अंग्रेजों से आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी. रानी की शहादत के बाद उनके सेनापति अवधूत सिंह ने हजारों क्रांतिकारियों के साथ 6 मार्च 1858 को लड़ाई लड़ी. बाद में अन्य स्थानों पर भी युद्ध किया. उस वक्त जो भी क्रांतिकारी अंग्रेजों की पकड़ में आ जाते थे, उसे छावनी में पीपल पेड़ पर फांसी पर लटका दिया जाता था. इसी पीपल के पेड़ के पास एक आम का पेड़ था. इस पर भी अंग्रेजों ने क्रांतिकारियों को फांसी दी.
देशभक्तों के लिए तीर्थस्थल से कम नहीं है यह स्थल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी यहां आ चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सतारा के बाद छावनी इकलौती जगह है, जहां इतने लोगों के एक साथ बलिदान का प्रमाण है. उन्होंने कहा था कि यह किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है. 1972 में शिक्षा विभाग के अधिकारी जंग बहादुर सिंह ने शिक्षकों की मदद से एक शिलालेख लगवाया. साथ ही कई गांव से इतिहास के साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. इसी के बाद कई शहीदों के नाम प्रकाश में आये जिनका शिलालेख पर जिक्र है. हालांकि सैकड़ों लोगों के नाम अभी तक पता नही हैं.
मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से मांग की है कि छावनी पर 1857 के शहीदों के लिए अलग से स्मारक और स्तम्भ बनाया जाए. जो सम्मान छावनी, हरैया, अमोढ़ा को मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला. उन्होंने कहा है कि गुमनाम लोगों को तलाशने के लिए मांग की गई है. हम छावनी को उसका सम्मान दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे.
-अजय सिंह, हरैया विधायक