बस्ती: दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं. वहीं शरीर में पानी की मात्रा पूरी करने वाले फल तरबूज और खरबूज इस बार खुद भीषण गर्मी और सूखे की मार झेल रहे हैं.
- माझा क्षेत्र में सरयू नदी किनारे लगे तरबूज-खरबूज के फसल बारिश न होने से सूखने लगे हैं.
- खेतों में पानी न होने की वजह से इस बार तरबूज सूख कर बेल पर ही फट रहे हैं.
- इस वजह से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
- किसानों को लगभग आठ महीने इस फसल को लगाने में लगते हैं.
- जब फसल को तोड़कर बेचने की बारी आती है तब फसल पूरी तरह सूख जाती है.
- भीषण गर्मी के चलते किसानों को उनकी लागत मूल्य भी वापस मिलना असंभव लग रहा है.