बस्तीः परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के मिड डे मील (mid day meal) का राशन बिकने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने यह राशन बाजार ले जाते एक रिक्शेवाले को रंगे हाथ दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि गुरुजी ने यह अनाज बेचने के लिए एक दुकान पर भेजा था. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बीएसए ने इस मामले में गुरुजी को सस्पेंड कर दिया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि जिले के कप्तानगंज विकासखंड के बघौड़ा गांव में स्थित संविलियन विद्यालय में मध्याह्न भोजन का राशन स्कूल के बजाए बाजार में बिकने भेजा गया. ग्रामीणों ने एक ठेले वाले को रंगे हाथ यह राशन दुकान पर ले जाते दबोच लिया. ठेले वाले के मुताबिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश उपाध्याय ने राशन को कप्तानगंज के बेलसड चौराहे पर बेचने के लिए भेजा था.
ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे और जांच करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज राजेश कुमार विद्यालय पहुंचे. खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने ठेला चालक राम शंकर से पूछताछ की. उसने बताया कि कोटेदार ने हमको राशन विद्यालय पर ले जाने के लिए कहा था. मैं राशन लेकर कोटेदार के घर से स्कूल जा रहा था तभी रास्ते में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश उपाध्याय मिल गए और उन्होंने मुझे राशन स्कूल पर ले जाने के बजाय बेलसड़ चौराहे की दुकान पर ले जाने के लिए कहा. उसने बताया कि इससे पहले भी वह राशन बेचने यही गया था. इसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.
वहीं, विद्यालय में तैनात एक महिला शिक्षकों ने भी प्रधानाचार्य ओम प्रकाश उपाध्याय पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की. इस बारे में बीएसए इंद्रजीत प्रजापति का कहना है कि मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई है. प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ और कानपुर को इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश, दिल्ली AIIMS में हैं भर्ती