बस्ती: बीटीसी के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण तो मिल रहा है मगर नौकरी मिलने तक की डगर उनकी आसान नजर नहीं आ रही है. छात्र प्राइवेट कॉलेज में प्रशिक्षण तो ले रहे हैं लेकिन कॉलेज की ओर से अवैध वसूली की मांग को पूरी न कर पाना उन्हें भारी पड़ रहा है. कॉलेज की मनमानी और अवैध वसूली का यह मामला जनपद के सन्तराम चौधरी श्रीमती शशिकला देवी महाविद्यालय का है.
बीटीसी के अभ्यर्थियों की नौकरी डगर नहीं आसान
- बीटीसी के अभ्यर्थी प्राइवेट कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
- प्रशिक्षण लेने के दौरान उनसे प्राइवेट कॉलेज अवैध वसूली की मांग कर रहा है.
- मांग न पूरी कर पाने से बीटीसी अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने तक की डगर आसान नहीं लग रही है.
- मामला जिले के सन्तराम चौधरी श्रीमती शशिकला देवी महाविद्यालय का है.
- बीटीसी प्रशिक्षुओं ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कॉलेज पर गम्भीर आरोप लगाया है.
कॉलेज कर रहा प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली
- छात्रा सीता ने बताया कि उससे प्रैक्टिकल के नाम 3000 रुपया मांगा गया.
- छात्रा का आरोप है कि पैसे की मांग पूरी न कर पाने के कारण उसे प्रैक्टिकल में फेल कर दिया गया.
- फेल कर देने के बाद छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज में की, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
- छात्रा का यह भी कहना है कि विद्यालय प्रबंधन लगातार छात्रों का शोषण कर रहा है.
- साथ ही कॉलेज के अन्य छात्रों को भी सीता की उदाहरण देकर डराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दर्शकों का मोहा मन
छात्रों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
- कॉलेज की दूसरी छात्रा नेहा ने भी बताया कि कॉलेज की तरफ से मैसेज करके प्रैक्टिकल के लिए 4500 रुपये मांगे गए.
- साथ ही मैसेज में यह भी लिखा गया कि पैसे न लाने पर प्रैक्टिकल नहीं हो पाएगा.
- छात्रा के परिवार ने किसी तरह पैसो का इंतजाम किया, लेकिन राशि में 500 कम होने के कारण उसको बाहर कर दिया गया.
- कॉलेज के अन्य छात्रों ने विद्यालय के प्रबंधन से बात की लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ.
- उत्पीड़न से तंग आकर भारी संख्या में छात्र और छात्राओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
एसडीएम जगदम्बा सिंह के नेतृत्व में एक टीम बना दी गई है, जो इस मामले की जांच करेगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-रमेश चंद्र, एडीएम