बस्ती: तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आकर आए दिन सड़कों पर जिंदगी खत्म हो रही हैं. जब कोई हादसा होता है तो यह किसी एक के जीवन से जुड़ा नहीं होता है. बल्कि इसके पीछे पूरा एक परिवार होता है. जब घर से सही सलामत निकले इंसान के मौत की खबर आती है. तो सोचिए उस परिवार पर क्या बीतती होगी. शनिवार को ऐसा ही सड़क हादसा बस्ती में देखने को मिला. जहां एक मां-बेटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. जिसमें मां बेटी दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है. जबकि कार चालक फरार होने में कामयाब हो गया.
घटना नेशनल हाईवे 28 पर शनिवार दोपहर हरैया थाना क्षेत्र के संसारपुर चौराहे के पास हुई. स्कूटी पर सवार होकर मां-बेटी बाजार से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी. बाजार वापस लौटने के दौरान स्कूटी सवार मां-बेटी को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मां-बेटी स्कूटी सहित दूर जा गिरे. जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंची दोनों शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए. वहीं, मृत महिला की पहचान सुनीता देवी (40) पत्नी सुरेश व पुत्री तृषा (13) निवासी केशवपुर थाना हरैया के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष हरैया विनय कुमार पाठक ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लिया गया है, परिजनों को सूचना दे दी गई है. आरोपी वाहन के बारे में जानकारी की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में 15 दिनों के भीतर फिर मिला महिला का शव, घटनास्थल और हालात एक जैसे