बस्ती: जिले में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. एसबीआई में कार्यरत बैंक कर्मी और ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले युवक ने एक व्यक्ति को लाखों का चूना लगा दिया. जानकारी मिलते ही पीड़ित हीरालाल ने ठगी की सूचना गौर थाने पर दी. इसके बाद गौर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर साइबर सेल के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी और दो लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया.
पूरी घटना गौर थाना क्षेत्र के अजगवा जंगल गांव की है. अजगवा के हीरालाल अपने गांव के पास ग्राहक सेवा केंद्र, जो तीन साल से संचालित हो रहा था, वहां से पैसे निकाला करता था. इस दौरान हीरालाल के बैंक एकाउंट की डिटेल ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शिवकांत निषाद को हो गयी. इसके बाद उसने एसबीआई में प्राइवेट कर्मचारी विकास निषाद के साथ मिलकर मोबाइल नम्बर बदला और खेल कर दिया.
दोनों युवकों ने हीरालाल के एसबीआई एकाउंट से एक लाख पांच हजार रुपये निकाल कर दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. वहीं जब हीरालाल एसबीआई बैंक में अपना खाता चेक कराने पहुंचे, तो पता चला कि उसके एकाउंट से एक लाख 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए हैं. जानकारी मिलते ही हीरालाल ने इस बात की थाने पर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की. शिकायत पर गौर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने धोखाधड़ी करने वालों की छानबीन शुरू की. जांच पड़ताल के दौरान धोखाधड़ी करने वाले दोनों युवकों को गौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
घटना का अनावरण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हाल में ही गौर थाना क्षेत्र के हीरालाल नाम के व्यक्ति के एकाउंट से शिवकांत और विकास ने 1 लाख 5 हजार की ठगी की थी. पूछताछ के दौरान दोनों के पास से ठगी किया गया पैसा एक लाख, एक लैपटॉप, तीन फ़ोन, 24 आधार कार्ड, 10 मास्टर कार्ड और डेविड कार्ड बरामद किए गए हैं. एएसपी ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है. वहीं लोगों को अपने एकाउंट की जानकारी साझा न करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. साथ ही बैंक को भी ग्राहक के पैसे की सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं.