ETV Bharat / state

बस्तीः सरयू नदी का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान से ऊपर, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त - बस्ती में उफान पर सरयू नदी

यूपी के बस्ती जिले की सीमा से होकर गुजरने वाली सरयू नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिसके कारण कई गांव में पानी भर गया है.

etv bharat
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 12:51 PM IST

बस्तीः जनपद से होकर गुजरने वाली सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण भूमि का कटान शुरू हो गया है. सरयू में पानी का स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ खंड के कटर डूबने की स्थिति में पहुंच चुके हैं.

सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा

मिट्टी के कटान रोकने के लिए स्थानीय लोग जगह-जगह मिट्टी व रोड़े डाल रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार को सरयू नदी का जलस्तर 92.850 मीटर दर्ज किया गया था. यह जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर पहुंच गया है. गांव में कटान रोकने के लिए भरथापुर गांव में बाढ़ खंड की निगरानी में बंबू ब्रेसिंग की जा रही है.

गांव में नदी का पानी भरने से लोगों की उड़ी नींद
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में पानी भर गया है. जिसके कारण लोगों का जनजीवम अस्त-व्यत हो गया है. गांव में पानी घुसने से कई गांव के लोगों में दहशत का महौल बन गया है. नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण तटबंध की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे बोल्डर का काम भी प्रभावित होने लगा है.

हालांकि मिट्टी का कटान रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. अति संवेदनशील तटबंध कटरिया-चांदपुर व गौरा-सैफाबाद के पास पानी का दबाव तेजी से बन रहा है. इसके अलावा दिलासपुर व गौरा गांव के पास भी कटान हो रहा है.

अभी बारिस जारी है, कुछ पानी सरयू नदी में छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रशासन इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद है, जगह-जगह ड्युटी लगी है. जहां कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती हुई दिखाई दे रही है. उसके लिए वहां पर नावों की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ आश्रय स्थल की व्यवस्था भी की गई है, गांव खाली कराने की स्थिति में पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है.

-पीसी मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

बस्तीः जनपद से होकर गुजरने वाली सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण भूमि का कटान शुरू हो गया है. सरयू में पानी का स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ खंड के कटर डूबने की स्थिति में पहुंच चुके हैं.

सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा

मिट्टी के कटान रोकने के लिए स्थानीय लोग जगह-जगह मिट्टी व रोड़े डाल रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार को सरयू नदी का जलस्तर 92.850 मीटर दर्ज किया गया था. यह जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेमी ऊपर पहुंच गया है. गांव में कटान रोकने के लिए भरथापुर गांव में बाढ़ खंड की निगरानी में बंबू ब्रेसिंग की जा रही है.

गांव में नदी का पानी भरने से लोगों की उड़ी नींद
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव में पानी भर गया है. जिसके कारण लोगों का जनजीवम अस्त-व्यत हो गया है. गांव में पानी घुसने से कई गांव के लोगों में दहशत का महौल बन गया है. नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण तटबंध की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे बोल्डर का काम भी प्रभावित होने लगा है.

हालांकि मिट्टी का कटान रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. अति संवेदनशील तटबंध कटरिया-चांदपुर व गौरा-सैफाबाद के पास पानी का दबाव तेजी से बन रहा है. इसके अलावा दिलासपुर व गौरा गांव के पास भी कटान हो रहा है.

अभी बारिस जारी है, कुछ पानी सरयू नदी में छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रशासन इसके लिए पूरी तरह मुस्तैद है, जगह-जगह ड्युटी लगी है. जहां कहीं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती हुई दिखाई दे रही है. उसके लिए वहां पर नावों की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ आश्रय स्थल की व्यवस्था भी की गई है, गांव खाली कराने की स्थिति में पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है.

-पीसी मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.