ETV Bharat / state

Sansad Khel Mahakumbh में अराजक तत्वों ने जमकर मचाया तांडव, कबड्डी के खिलाड़ी को पीटकर किया लहूलुहान

बस्ती जिला मुख्यालय पर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में तीसरे दिन पुलिस की मौजूदगी में कुछ दबंगों ने कबड्डी खिलाड़ियों पर जानलेवा हमले कर दिया.

etv bharat
सांसद खेल महाकुंभ
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 12:13 PM IST

खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों के साथ मारपीट

बस्तीः मुख्यालय पर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में तीसरे दिन पुलिस की मौजूदगी में कुछ दबंगो ने कबड्डी खिलाड़ियों पर जानलेवा हमले कर दिया. इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ किया था. खेल मेले में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घायलों का कहना है कि हमलावर नशे में धुत थे और सभी के हाथों में लोहे की राड, चुल्ला और कुछ हथियार से लैस थे. इनकी संख्या लगभग 15 थी. खून से लथपथ चोटिल कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. आरोप है कि भाजपा नेता अनूप खरे ने चोटिलों को ही पकड़ लिया और हमलावरों को भाग जाने का मौका दिया और खुद भी मारा पीटा.

नगर थाना क्षेत्र के कुढ़ा पट्टी गांव के रूपेशधर द्विवेदी पुत्र गोपालधर द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे सुरक्षा एकेडमी की ओर से कबड्डी में प्रतिभाग करने आए थे. खेल संपन्न हो चुका था. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 4-5 खिलाड़ी स्टेडियम में एक किनारे डांस कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लड़के आए और अचानक जानलेवा हमला कर दिया. आरोप आवास विकास कॉलोनी के प्रशांत पांडेय, सिविल लाइन निवासी शिवा सोनकर, पुलिस लाइन निवासी गौतम कुमार पर है. कोतवाल शशांक शेखर ने कहा चोटिलों का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज की है. मेडिकल रिपोर्ट और जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

आरोपों के संदर्भ में भाजपा नेता अनूप खरे से बात करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बात नहीं की. फिलहाल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निगरानी में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में जारी सांसद खेल महाकुंभ में बाहरी लोग आकर इस तरह खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला करके चले जाएं यह एक बड़ा सवाल है. देखना है मामले में पुलिस कानून के हिसाब से अपना काम करती है या फिर सत्ताधारी नेताओं के दबाव में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

बस्तीः Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा

खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों के साथ मारपीट

बस्तीः मुख्यालय पर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में तीसरे दिन पुलिस की मौजूदगी में कुछ दबंगो ने कबड्डी खिलाड़ियों पर जानलेवा हमले कर दिया. इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ किया था. खेल मेले में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घायलों का कहना है कि हमलावर नशे में धुत थे और सभी के हाथों में लोहे की राड, चुल्ला और कुछ हथियार से लैस थे. इनकी संख्या लगभग 15 थी. खून से लथपथ चोटिल कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. आरोप है कि भाजपा नेता अनूप खरे ने चोटिलों को ही पकड़ लिया और हमलावरों को भाग जाने का मौका दिया और खुद भी मारा पीटा.

नगर थाना क्षेत्र के कुढ़ा पट्टी गांव के रूपेशधर द्विवेदी पुत्र गोपालधर द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे सुरक्षा एकेडमी की ओर से कबड्डी में प्रतिभाग करने आए थे. खेल संपन्न हो चुका था. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 4-5 खिलाड़ी स्टेडियम में एक किनारे डांस कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लड़के आए और अचानक जानलेवा हमला कर दिया. आरोप आवास विकास कॉलोनी के प्रशांत पांडेय, सिविल लाइन निवासी शिवा सोनकर, पुलिस लाइन निवासी गौतम कुमार पर है. कोतवाल शशांक शेखर ने कहा चोटिलों का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज की है. मेडिकल रिपोर्ट और जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

आरोपों के संदर्भ में भाजपा नेता अनूप खरे से बात करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने बात नहीं की. फिलहाल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की निगरानी में शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में जारी सांसद खेल महाकुंभ में बाहरी लोग आकर इस तरह खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला करके चले जाएं यह एक बड़ा सवाल है. देखना है मामले में पुलिस कानून के हिसाब से अपना काम करती है या फिर सत्ताधारी नेताओं के दबाव में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

बस्तीः Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा

Last Updated : Jan 22, 2023, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.