ETV Bharat / state

बकाया वेतन न देने पर पूर्व ड्राइवर ने ही वकील के घर में की थी लूटपाट और पत्नी पर हमला - robbery incident in basti

बस्ती में वकील के घर हुई चोरी का पुलिस ने 90 घंटे बाद खुलासा किया है. वकील के पूर्व ड्राइवर ने ही उधारी न देने पर घटना को अंजाम दिया था.

Etv Bharat
वकील के घर हुई चोरी का खुलासा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 5:51 PM IST

बस्ती: जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चौराहे के पास पुलिस चौकी के बगल में बीते 11 सितबंर को एक वकील के घर में दिन दहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने 90 घंटे बाद खुलासा किया है. दो डकैतों ने घर में वकील सुरेंद्र की पत्नी पर चाकू से हमला किया और 3 घंटे तक आराम से पूरे घर को खंगाल लिया. पुलिस चौकी से महज दस कदम की दूरी पर डकैत वारदात को अंजाम दिया था. कोतवाली पुलिस ने इस डकैती कांड का खुलासा करते हुए रामदेव और राजेश को गिरफ्तार किया है. रामदेव अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा का पूर्व में ड्राइवर रह चुका है. घटना के 10 दिन पहले अपना कुछ बकाया पैसा मांगने के लिए वकील के पास घर भी आया था. लेकिन, उसे जब उधारी वापस नहीं मिली तो डकैती कर दी.

ETV BHARAT
90 घंटे बाद डकैती का हुआ खुलासा.

बकाया न देने पर की थी लूट: एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि यह केस पूरी तरीके से ब्लाइंड था. कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए सबसे पहले पुलिस ने डकैतों की उस बाइक का नंबर खोजा, जिससे वह घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूट गया पैसा और आभूषण भी बरामद कर लिये गए. पूछताछ में मुख्य आरोपी रामदेव ने बताया कि वकील सुरेंद्र कि गाड़ी चलाया करता था. उसका बकाया न देने पर उसने ऐसा कदम उठाया. वकील सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक डकैती के दौरान लगभग 50000 नकदी गायब थे. लेकिन, अपराधी रामदेव ने बताया कि उसने तो सिर्फ बीस हजार रुपये ही लूटे थे. जिसमें से वह 12 हजार रुपये वापस कर रहा है.

इसे भी पढ़े-कोतवाली में डकैती के मामले में पूर्व बीजेपी विधायक समेत 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

एसपी ने घटना का किया खुलासा: एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि 11 सितंबर को रौता चौराहे के पास दोपहर में एक वकील सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर में दोनों लूट करने गए थे. वकील की पत्नी घर पर अकेली थीं. उसने इनका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उनकी पत्नी पर हथियार से वार कर घायल कर दिया और बाथरूम में बंद कर घर को लूटकर ले गए. आरोपी प्राप्त सामान को बेचने जा रहे रहे थे कि पुलिस टीम ने उन्हे पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि रामदेव से कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि वह वकील साहब की गाड़ी चलता था. वकील साहब की पत्नी चलने में असमर्थ रहती हैं और वकील सुबह कचहरी चले जाते हैं. वह शाम को घर आते हैं, इस बात कि मुझे जानकारी थी. इसलिए मौका देखकर हम लोगों ने यह घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़े-फिरोजाबाद एंटी डकैती कोर्ट ने लूटपाट और बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में दामाद को सुनाई फांसी की सजा

बस्ती: जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चौराहे के पास पुलिस चौकी के बगल में बीते 11 सितबंर को एक वकील के घर में दिन दहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने 90 घंटे बाद खुलासा किया है. दो डकैतों ने घर में वकील सुरेंद्र की पत्नी पर चाकू से हमला किया और 3 घंटे तक आराम से पूरे घर को खंगाल लिया. पुलिस चौकी से महज दस कदम की दूरी पर डकैत वारदात को अंजाम दिया था. कोतवाली पुलिस ने इस डकैती कांड का खुलासा करते हुए रामदेव और राजेश को गिरफ्तार किया है. रामदेव अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा का पूर्व में ड्राइवर रह चुका है. घटना के 10 दिन पहले अपना कुछ बकाया पैसा मांगने के लिए वकील के पास घर भी आया था. लेकिन, उसे जब उधारी वापस नहीं मिली तो डकैती कर दी.

ETV BHARAT
90 घंटे बाद डकैती का हुआ खुलासा.

बकाया न देने पर की थी लूट: एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि यह केस पूरी तरीके से ब्लाइंड था. कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए सबसे पहले पुलिस ने डकैतों की उस बाइक का नंबर खोजा, जिससे वह घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूट गया पैसा और आभूषण भी बरामद कर लिये गए. पूछताछ में मुख्य आरोपी रामदेव ने बताया कि वकील सुरेंद्र कि गाड़ी चलाया करता था. उसका बकाया न देने पर उसने ऐसा कदम उठाया. वकील सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक डकैती के दौरान लगभग 50000 नकदी गायब थे. लेकिन, अपराधी रामदेव ने बताया कि उसने तो सिर्फ बीस हजार रुपये ही लूटे थे. जिसमें से वह 12 हजार रुपये वापस कर रहा है.

इसे भी पढ़े-कोतवाली में डकैती के मामले में पूर्व बीजेपी विधायक समेत 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

एसपी ने घटना का किया खुलासा: एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि 11 सितंबर को रौता चौराहे के पास दोपहर में एक वकील सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर में दोनों लूट करने गए थे. वकील की पत्नी घर पर अकेली थीं. उसने इनका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उनकी पत्नी पर हथियार से वार कर घायल कर दिया और बाथरूम में बंद कर घर को लूटकर ले गए. आरोपी प्राप्त सामान को बेचने जा रहे रहे थे कि पुलिस टीम ने उन्हे पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि रामदेव से कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि वह वकील साहब की गाड़ी चलता था. वकील साहब की पत्नी चलने में असमर्थ रहती हैं और वकील सुबह कचहरी चले जाते हैं. वह शाम को घर आते हैं, इस बात कि मुझे जानकारी थी. इसलिए मौका देखकर हम लोगों ने यह घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़े-फिरोजाबाद एंटी डकैती कोर्ट ने लूटपाट और बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में दामाद को सुनाई फांसी की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.