बस्ती: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से शहर के मुहल्ले और सड़क से लेकर घरों के अंदर तक पानी भर गया है. मूसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह-जगह पानी का भरा हुआ है. वहीं दर्जनों पेड़ों के गिरने से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है.
बस्ती के अस्पताल चौराहे पर विशालकाय पेड़ गिरने से दो बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं. हालाकि बाइक सवारों की जान बाल-बाल बच गई. कई जगह बिजली के खंभे और तार गिर गए, जिस वजह से बिजली आपूर्ति बंद हो गई. टीबी अस्पताल के पीछे मुहल्ले में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगरपालिका में शिकायत की है कि अस्पताल चौराहे पर एक विशाल पेड़ है, जो कभी भी गिर सकता है. पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन नगर पालिका की घोर लापरवाही के चलते आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने हर तबके को बेहाल कर दिया है.