बस्ती: जिले के नगर थाना क्षेत्र से बढ़नी गांव को जोड़ने वाले रास्ते को गांव के ही कुछ दबंगों ने रातों रात उखाड़ कर फेंक दिया. पीड़ित का आरोप है कि पूराने मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसे लेकर दोनों में मारपीट भी हुई थी. नगर थाने में इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं एसडीएम का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है.
क्या है मामला
- जिले के नगर थाना क्षेत्र से बढ़नी गांव को जोड़ने वाले रास्ते को रातों रात उखाड़ दिया गया.
- आरोपी है कि गांव के ही दबंग प्रभाकांत मिश्रा और उसके साथियों ने खड़ंजे को उखाड़ दिया.
- पीड़ित रामवृक्ष ने नगर थाने में मामले की शिकायत की लेकिन उसे थाने से न्याय नहीं मिला.
- इसके बाद पीड़ित ने एसडीएम और डीएम से मिलकर मामले की शिकायत की.
- फिलहाल ग्रामीणों का आवागमन अभी पूरी तरह से बाधित है.
ग्राम प्रधान ने सरकारी खंडजा लगाने की बात तो स्वीकार की, लेकिन खंडजा उखाड़े जाने को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. वहीं पीड़ित की शिकायत है कि इसके पहले दबंगों ने उसे मारा-पीटा भी था. इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई तो अब दबंगों ने सड़क को ही उखाड़ दिया.
मामला संज्ञान मे आया है. जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. रास्ते के प्रकरण को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा.
-जगदम्बा सिंह, एसडीएम