ETV Bharat / state

बस्ती: रातों रात 'चोरी हुई सड़क', एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश - क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गांव के कुछ दबंगों ने आपसी विवाद के चलते संपर्क मार्ग को रातों रात उखाड़ दिया. पीड़ित का आरोप है कि इससे पहले उसके साथ मारपीट भी की गई. वहीं रातों रात खड़ंजा उखाड़ कर फेंक दिया गया, जिससे उनका आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

दबंगों ने उखाड़ा खड़ंजा.
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 11:05 PM IST

बस्ती: जिले के नगर थाना क्षेत्र से बढ़नी गांव को जोड़ने वाले रास्ते को गांव के ही कुछ दबंगों ने रातों रात उखाड़ कर फेंक दिया. पीड़ित का आरोप है कि पूराने मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसे लेकर दोनों में मारपीट भी हुई थी. नगर थाने में इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं एसडीएम का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है.

दबंगों ने उखाड़ा खड़ंजा.

क्या है मामला

  • जिले के नगर थाना क्षेत्र से बढ़नी गांव को जोड़ने वाले रास्ते को रातों रात उखाड़ दिया गया.
  • आरोपी है कि गांव के ही दबंग प्रभाकांत मिश्रा और उसके साथियों ने खड़ंजे को उखाड़ दिया.
  • पीड़ित रामवृक्ष ने नगर थाने में मामले की शिकायत की लेकिन उसे थाने से न्याय नहीं मिला.
  • इसके बाद पीड़ित ने एसडीएम और डीएम से मिलकर मामले की शिकायत की.
  • फिलहाल ग्रामीणों का आवागमन अभी पूरी तरह से बाधित है.

ग्राम प्रधान ने सरकारी खंडजा लगाने की बात तो स्वीकार की, लेकिन खंडजा उखाड़े जाने को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. वहीं पीड़ित की शिकायत है कि इसके पहले दबंगों ने उसे मारा-पीटा भी था. इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई तो अब दबंगों ने सड़क को ही उखाड़ दिया.

मामला संज्ञान मे आया है. जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. रास्ते के प्रकरण को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा.
-जगदम्बा सिंह, एसडीएम

बस्ती: जिले के नगर थाना क्षेत्र से बढ़नी गांव को जोड़ने वाले रास्ते को गांव के ही कुछ दबंगों ने रातों रात उखाड़ कर फेंक दिया. पीड़ित का आरोप है कि पूराने मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसे लेकर दोनों में मारपीट भी हुई थी. नगर थाने में इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं एसडीएम का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है.

दबंगों ने उखाड़ा खड़ंजा.

क्या है मामला

  • जिले के नगर थाना क्षेत्र से बढ़नी गांव को जोड़ने वाले रास्ते को रातों रात उखाड़ दिया गया.
  • आरोपी है कि गांव के ही दबंग प्रभाकांत मिश्रा और उसके साथियों ने खड़ंजे को उखाड़ दिया.
  • पीड़ित रामवृक्ष ने नगर थाने में मामले की शिकायत की लेकिन उसे थाने से न्याय नहीं मिला.
  • इसके बाद पीड़ित ने एसडीएम और डीएम से मिलकर मामले की शिकायत की.
  • फिलहाल ग्रामीणों का आवागमन अभी पूरी तरह से बाधित है.

ग्राम प्रधान ने सरकारी खंडजा लगाने की बात तो स्वीकार की, लेकिन खंडजा उखाड़े जाने को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. वहीं पीड़ित की शिकायत है कि इसके पहले दबंगों ने उसे मारा-पीटा भी था. इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई तो अब दबंगों ने सड़क को ही उखाड़ दिया.

मामला संज्ञान मे आया है. जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. रास्ते के प्रकरण को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा.
-जगदम्बा सिंह, एसडीएम

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- रात में सडक चोरी, सुबह होने लगी खेती

एंकर- रात के अंधेरे में गांव की सडक चोरी हो गयी और जब सुबह गांव के लोग उठे तो देखा कि सडक जहा थी अब वहां धान की खेती लहलहा रही, इन अजूबे मामले की चर्चा अब इलाके में जोरशोर से हो रही है, दबंग रात के अंधेरे का फायदा उठा कर सडक ही उखाड़ ले गए, इस मामले की शिकायत एसडीएम से की गई है जिसमे कार्यवाही जारी है, 

जहाँ एक तरफ योगी सरकार हर गाँव, मोहल्ला, नगर और कस्बे को सडक से जोडना चाहती है ताकि लोग आसानी से अपना सफर तय कर सके, लेकिन बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के बढनी गाँव को जोडने वाली मुख्य सडक रातो रात गाँव के दंबग प्रभाकान्त मिश्रा और उनके साथियों ने चोरी कर लिया, टैक्टर से खंडजे को  उजाड कर गायब कर दिया और उस मुख्य सडक से जोडने वाली खंडजे पर धान बैठा दिया जिससे लोगों का निकलना एक दम बन्द हो गया है, पीडित रामबृक्ष ने नगर थाने पर शिकायत किया लेकिन थाने से उसको कुछ न्याय नही मिला उसके बाद पीडित एसडीएम और डीएम से मिलकर शिकायत की लेकिन अभी तक मौके पर भी कोई जाँच अधिकारी नही पहुंचा, अब इस मार्ग से लोगो का आना जाना पूरी तरह से बन्द है,


Body:जब इस बाबत गाव के प्रधान से बात की गयी तो प्रधान ने सरकारी खंडजा लागने की बात स्वीकार की लेकिन खंडजा क्यो उखडा कर फेक दिया इस पर प्रधान ने कुछ नही बोला, वही पीडित की शिकायत है की इसके पहले दंबगो ने उसको मारपीटा था और इसकी शिकायत थाने पर दी थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी थी अब मनबढ़ दंबगो ने सडक को ही उखड दिया और अब हम लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है..





Conclusion:इस मामले पर एसडीएम जगदम्बा सिह ने कहा है की मामला संज्ञान मे आया है और जाँच करा कर दोषियों के खिलाफ कठोर करावाई की जायेगी और रास्ते के प्रकरण को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा..

बाइट- पीडित महिला
बाइट- प्रधान राकेश मिश्रा
बाइट- एसडीएम हरैया  जगदम्बा सिह 


बस्ती यूपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.