बस्तीः जिले में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) द्वारा भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में रालोद के नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. विकास क्षेत्र रुधौली के हनुमान गंज बाजार में आयोजित भाईचारा सम्मेलन का जिला रालोद के जिला अध्यक्ष राधेश्याम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजक ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गमछा बांटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय महासचिव युवा व प्रवक्ता ऐश्वर्य राज सिंह ने सम्मेलन में मख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐश्वयर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं ले रही है. केवल किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रही है और यही काम लगभग 7 साल से करती आ रही है.
इसे भी पढ़ें-पढ़ने आई छात्रा की कॉलेज में हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला....
ऐश्वर्य राय ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह सहित गन्ना मंत्री सुरेश राणा द्वारा अपने संबोधन में कहा था कि गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन के अंदर उनके खाते में पहुंच जाएगा, लेकिन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि किसान बिल को लेकर लगभग 11 महीने से किसान दिल्ली धरना दे रहे हैं, जिसमें लगभग 600 किसानों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रहा है. वहीं, प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि यूपी में वर्तमान सरकार में रिश्वतखोरी और हत्या जैसी अपराधिक घटनाएं आए दिन बढ़ रहे हैं.