बस्ती: जिले के बहादुरपुर गांव की रीता बरनवाल अमेरिका के परमाणु ऊर्जा विभाग की प्रमुख हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वह भी भारत दौरे पर आ रही हैं. रीता के अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारत दौरे पर आने की सूचना के बाद उनके पैतृक गांव बहादुरपुर में खुशी की लहर है. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं.
रीता बरनवाल का परिवार
रीता बरनवाल के पिता कृष्ण चन्द्र बरनवाल चार भाई थे. रीता के पिता कृष्ण चन्द्र बरनवाल ने आईआईटी खड़गपुर में टॉप किया था. 1962 में वह पीएचडी करने के लिए अमेरिका चले गए. पीएचडी कम्पलीट करने के बाद उन्होंने वहीं पर प्रोफेसर की नौकरी ज्वाइन कर ली. शादी के बाद वह अपनी को भी अमेरिका लेकर चले गए, जहां पर उनकी तीन बेटियां हुईं. रीता ने एमआईटी से पदार्थ विज्ञान एवं अभियांत्रिक में बीए पास किया. उसके बाद मिशिगन विश्वविद्यालय से पीएचडी की. रीता को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रस्ताव पर जून 2019 में परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया.
रीता बरनवाल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के डेलिगेशन के साथ भारत दौरे पर आ रही हैं. उनके भारत दौरे की सूचना के बाद उनके पैतृक गांव बहादुरपुर में खुशी की लहर है. परिजनों का कहना है कि रीता बरनवाल 2008 में आखिरी बार घर आई थीं. उन्होंने कई बार रीता को घर आने के लिए फोन पर कहा तो उन्होंने कहा कि जब भारत आएंगी तो गांव पर जरूर आएंगी. अब अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डेलिगेशन में रीता बरनवाल के आने की सूचना के बाद परिजनों को एक आस जगी है कि रीता ने जो वादा किया था शायद वह अपने गांव आकर वादे को पूरा करें, लेकिन प्रोटोकाल की वजह से वह आ नहीं पाएंगी.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव के डीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय निलंबित, रवींद्र कुमार बने नए जिलाधिकारी
उनके परिजनों ने बताया कि रीता ने गर्मी में आने का वादा किया है. रीता के भारत दौरे पर आने को लेकर उनके परिजनों ने कहा कि यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि रीता अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारत दौरे पर आ रही हैं. उन्होंने जिस तरह से तरक्की की है और अमेरिका में जिस पोस्ट पर हैं उससे देश का मान बढ़ा है. रीता बरनवाल की शादी 21 नवम्बर 1998 में पीटर से शादी हुई थी. उनकी शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीती रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी. परिजनों ने बताया कि रीता अमेरिका में होने के बाद भी गांव और परिवार को नही भूली हैं.