बस्ती : लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो गया है. वहीं नेताओं ने जनता को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बस्ती के छावनी पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा के दौरान अपने संबोधन के बीच में लोगों से भोजपुरी में योजनाओं के बारे में बात की ओर लोगों ने जवाब भी दिया.
दरअसल, बस्ती के छावनी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा के दौरान गृहमंत्री ने मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, पेंशन जैसी योजनाओं पर सीधे जनता से उन्हीं की भाषा भोजपुरी में बात की.
बस्ती में दिखा राजनाथ सिंह का अलग अंदाज, लोगों से पूछा, 'का हाल बा' - राजनाथ सिंह
बस्ती के छावनी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी हरीश दिवेदी के समर्थन में जनसभा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, पेंशन जैसी योजनाओं पर सीधे जनता से उन्हीं की भाषा भोजपुरी में बात की.
बस्ती : लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो गया है. वहीं नेताओं ने जनता को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बस्ती के छावनी पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा के दौरान अपने संबोधन के बीच में लोगों से भोजपुरी में योजनाओं के बारे में बात की ओर लोगों ने जवाब भी दिया.
दरअसल, बस्ती के छावनी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा के दौरान गृहमंत्री ने मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, पेंशन जैसी योजनाओं पर सीधे जनता से उन्हीं की भाषा भोजपुरी में बात की.
प्रशांत सिंह
9161087094
8317019190
बस्ती: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो गया है. वहीं जनता को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बस्ती के छावनी पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा के दौरान अपने सम्बोधन के बीच में लोगों से भोजपुरी में योजनाओं के बारे में बात की ओर लोगों ने जवाब भी दिया.
दरअसल जनपद के छावनी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी हरीश दिवेदी के समर्थन में जनसभा के दौरान गृह मंत्री ने मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, उज्ज्वला योजना, पेंशन जैसी योजनाओं पर सीधे जनता से उन्ही की भाषा भोजपुरी में बात की.
Body:राजनाथ सिंह ने मंच से सबसे पहले पूछा कि 'का हाल बा' धान बेचा गया, बिजली आवत हौ. जब जनता ने कहा हा सब ठीक हौ, इस पर गृह मंत्री ने कहा, तब मौज करो सभन. वहीं राजनाथ सिंह ने जनता से पूछा कि, आप लोगन में किसान क्रेडिट कार्ड केतना लोगन के पास हौ, अऊर केतना ब्याज लगत है. इस पर लोगों ने बताया कि 7 प्रतिशत ब्याज लगता है.
इसके बाद गृह मंत्री ने अपने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आप लोग अब चिंता न करें, इस बार सरकार बनल तब 1 लाख के लोन पर 5 साल तक एक पैसा नही देवे के पड़ी. इस पर जनता ने तालियां बजाकर गृह मंत्री का अभिवादन किया.
Conclusion:इतना ही नही गृह मंत्री ने भोजपुरी में ही लोगों को किसान पेंशन योजना के साथ साथ छोटे दुकानदारों के पेंशन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस बार 5 एकड़ के क्राइटेरिया को खत्म करके सभी किसानों को 6000 सालाना देगी.
हालांकि अब ये तो वक़्त बताएगा कि राजनाथ सिंह लोगों की भाषा में बात करके उनके दिल को कितना जीत पाए हैं.