ETV Bharat / state

मोबाइल पर आर्टिकल पढ़कर छापने लगे नकली नोट, फिर हुआ ये - fake note news

मोबाइल पर आर्टिकल पढ़कर दो अपराधियों ने नकली नोट छापने शुरू कर दिए. फिर कुछ ऐसा हुआ कि इनकी सारी पोल खुल गई. चलिए जानते हैं इस खबर में.

यू ट्यूब से वीडियो देख धड़ाधड़ छापने लगे नकली नोट, फिर हुआ ये
यू ट्यूब से वीडियो देख धड़ाधड़ छापने लगे नकली नोट, फिर हुआ ये
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 6:03 PM IST

बस्तीः कहते हैं जुर्म करने वाला कभी भी नहीं बच सकता. इंटरनेट से आर्टिकल पढ़कर नकली नोट छापने वाले अपराधियों ने बढ़े ही शातिर अंदाज से अपने जुर्म को भले ही अंजाम दिया हो लेकिन पुलिस के हाथ आखिर इनके गिरहबान तक पहुंच ही गए. बस्ती पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनके कब्जे से 52 हजार 4 सौ रुपए की जाली करेंसी, 90 नोट छापने के सादे पेपर, लैपटाप, स्‍कैनर प्रिंटर, पेपर कटर आदि बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक सोनहा थाना क्षेत्र के परसाकुतुब गांव निवासी आभाष कुमार उर्फ सर्वेन्‍द्र व खैरा निवासी जितेन्‍द्र कुमार सोनी ने मोबाइल पर अपराधियों द्वारा जाली नोट छापने की घटना के आर्टिकल पढ़कर जाली नोट छापने का प्लान तैयार किया.

पुलिस की गिरफ्त में नकली नोट छापने वाले.

आभाष अपने घर पर रखे लैपटाप, स्‍कैनर, प्रिंटर को रात में जितेन्‍द्र की दुकान पर उठा ले गया. दोनो ने मिलकर 10-15 दिन पहले लैपटाप में 500 और 200 रूपयों के नोटों की पिक्‍चर डाउनलोड की. इसके बाद इन नोटों को छापकर बाजार में चलाने पहुंच गए. बाजार में भी ये नोट चल गए. इसके बाद इन्होंने 52,400 रुपए के नोट छापे. इनमें से 9700 रुपए ये दोनों बाजार में चलाने के लिए बाइक से बाजार जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.


एसपी आशीष श्रीवास्‍तव के मुताबिक पूछताछ के बाद पुलिस ने जितेंद्र के घर से 42,700 रुपए के नकली नोट, लैपटाप, स्‍कैनर प्रिंटर, नोट छापने के पेपर और कुछ अर्धनिर्मित नोट बरामद कर लिए. खुलासा करने वाली टीम में एसएचओ रामकृष्‍ण मिश्र, एसएसआई रामदेव, कांस्‍टेबल विपिन सिंह, इरशाद खां, विजय प्रकाश राय शामिल रहे. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रूपए नगद पुरस्‍कार देने की घोषणा की है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप




बस्तीः कहते हैं जुर्म करने वाला कभी भी नहीं बच सकता. इंटरनेट से आर्टिकल पढ़कर नकली नोट छापने वाले अपराधियों ने बढ़े ही शातिर अंदाज से अपने जुर्म को भले ही अंजाम दिया हो लेकिन पुलिस के हाथ आखिर इनके गिरहबान तक पहुंच ही गए. बस्ती पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनके कब्जे से 52 हजार 4 सौ रुपए की जाली करेंसी, 90 नोट छापने के सादे पेपर, लैपटाप, स्‍कैनर प्रिंटर, पेपर कटर आदि बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक सोनहा थाना क्षेत्र के परसाकुतुब गांव निवासी आभाष कुमार उर्फ सर्वेन्‍द्र व खैरा निवासी जितेन्‍द्र कुमार सोनी ने मोबाइल पर अपराधियों द्वारा जाली नोट छापने की घटना के आर्टिकल पढ़कर जाली नोट छापने का प्लान तैयार किया.

पुलिस की गिरफ्त में नकली नोट छापने वाले.

आभाष अपने घर पर रखे लैपटाप, स्‍कैनर, प्रिंटर को रात में जितेन्‍द्र की दुकान पर उठा ले गया. दोनो ने मिलकर 10-15 दिन पहले लैपटाप में 500 और 200 रूपयों के नोटों की पिक्‍चर डाउनलोड की. इसके बाद इन नोटों को छापकर बाजार में चलाने पहुंच गए. बाजार में भी ये नोट चल गए. इसके बाद इन्होंने 52,400 रुपए के नोट छापे. इनमें से 9700 रुपए ये दोनों बाजार में चलाने के लिए बाइक से बाजार जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.


एसपी आशीष श्रीवास्‍तव के मुताबिक पूछताछ के बाद पुलिस ने जितेंद्र के घर से 42,700 रुपए के नकली नोट, लैपटाप, स्‍कैनर प्रिंटर, नोट छापने के पेपर और कुछ अर्धनिर्मित नोट बरामद कर लिए. खुलासा करने वाली टीम में एसएचओ रामकृष्‍ण मिश्र, एसएसआई रामदेव, कांस्‍टेबल विपिन सिंह, इरशाद खां, विजय प्रकाश राय शामिल रहे. एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रूपए नगद पुरस्‍कार देने की घोषणा की है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.