बस्ती: लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को एक और कोरोना पॉजिटिव केस बस्ती में मिला है. इसकी जांच केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई है. इस मरीज को बस्ती में ही अस्पताल में भर्ती किया गया है. आइसोलेशन वार्ड में इसका इलाज चल रहा है.
युवक का कियाा जा रहा इलाज
मंगलवार को कोरोना से एक युवक की मौत के बाद उससे जुड़े सभी लोगों की जांच की जा रही थी. स्वास्थ विभाग की नजर लगातार इन पर बनी हुई थी. संदिग्ध लगने पर जांच के लिए सैम्पल केजीएमयू में भेजे गए थे, जहां पर अब इस युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस मरीज की उम्र 26 वर्ष है. इसका इलाज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे रखकर किया जा रहा है.
मृतक के संपर्क में आया था युवक, खुद भी हुआ कोरोना से ग्रसित
जनपद में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आया था, उसकी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 30 मार्च को मौत भी हो गयी थी. गुरुवार को जिस युवक की रिपोर्ट आई है, वह उस युवक से अस्पताल के जनरल वार्ड में मुलाकात की थी. जैसे ही उस युवक की कोरोना से मौत की बात सामने आई ये युवक घबरा गया और अपनी जांच करने के लिए डॉक्टरों से आग्रह किया. उसने खुद कहा था कि मैं कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आया था इसलिए मेरी जांच करवाई जाए. इसके बाद सैम्पल लखनऊ मेडिकल कालेज भेज गया था. जो उसकी गुरूवार रिपोर्ट आई है.
परिजनों को भी किया गया चिन्हित
डीएम ने बताया कि इस युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद उनका इलाज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. साथ ही परिवार सहित कांटेक्ट में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके बाद ये तय किया जायेग की किसको आइसोलेट करना है और किसको क्वारंटीन करना है.