ETV Bharat / state

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बस्ती में कुल 71 कंटेनमेंट जोन

यूपी के बस्ती जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के कारण यहां रोज नए इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए जा रहे हैं. गुरुवार को भी जिले के 15 नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

etv bharat
कुल कंटेनमेंट जोन हुए 71
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:42 PM IST

बस्ती: जनपद में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में पिछले दो दिनों में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद से कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं. गुरुवार को भी जिले के 15 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन स्थानों पर एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. जिले में अब तक 71 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. इन सभी जगहों के आस-पास 250 मीटर दायरे को सील कर दिया गया है.

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि ग्राम महादेवरी हर्रैया, ग्राम कल्याणपुर, मझौआ, खजुरी, भानपुर, ग्राम बेलभरिया, मझौआमीर, भानपुर, आवास-विकास कालोनी बस्ती, वार्ड मोतीनगर, हर्रैया, ग्राम भिउरा हर्रैया, ग्राम मरही हर्रैया, ग्राम नगर बहादुरपुर, ग्राम हथियागढ बस्ती, न्यु बाजार , पुरानी बस्ती, ग्राम पिकौरा हर्रैया, ग्राम कोडरा, पाण्डेय बस्ती, ग्राम जामडीह कोतवाली बस्ती, ग्राम बोदवल बाजार मुण्डेरवा, ग्राम करहापुर वाल्टरगंज को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा. इस क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल, कार्यालय भी बंद रहेंगे. किसी भी सार्वजनिक भीड़ पर प्रतिबंध रहेगा. इस क्षेत्र के बाजार बंद रहेंगे. डीएम ने बताया कि इन इलाकों में शहरी क्षेत्र में नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग साफ-सफाई के लिए रोजाना सफाई कर्मी भेजेंगे. स्वास्थ्य विभाग कंटेनमेंट जोन में लिस्टिंग और डोर-टू-डोर सर्वे करेंगे. इन इलाकों में लागू प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बस्ती: जनपद में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में पिछले दो दिनों में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद से कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं. गुरुवार को भी जिले के 15 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इन स्थानों पर एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. जिले में अब तक 71 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. इन सभी जगहों के आस-पास 250 मीटर दायरे को सील कर दिया गया है.

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि ग्राम महादेवरी हर्रैया, ग्राम कल्याणपुर, मझौआ, खजुरी, भानपुर, ग्राम बेलभरिया, मझौआमीर, भानपुर, आवास-विकास कालोनी बस्ती, वार्ड मोतीनगर, हर्रैया, ग्राम भिउरा हर्रैया, ग्राम मरही हर्रैया, ग्राम नगर बहादुरपुर, ग्राम हथियागढ बस्ती, न्यु बाजार , पुरानी बस्ती, ग्राम पिकौरा हर्रैया, ग्राम कोडरा, पाण्डेय बस्ती, ग्राम जामडीह कोतवाली बस्ती, ग्राम बोदवल बाजार मुण्डेरवा, ग्राम करहापुर वाल्टरगंज को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा. इस क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल, कार्यालय भी बंद रहेंगे. किसी भी सार्वजनिक भीड़ पर प्रतिबंध रहेगा. इस क्षेत्र के बाजार बंद रहेंगे. डीएम ने बताया कि इन इलाकों में शहरी क्षेत्र में नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग साफ-सफाई के लिए रोजाना सफाई कर्मी भेजेंगे. स्वास्थ्य विभाग कंटेनमेंट जोन में लिस्टिंग और डोर-टू-डोर सर्वे करेंगे. इन इलाकों में लागू प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले पर धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.