बस्ती: जिले के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास और आबकारी उत्तर प्रदेश शासन संजय आर रेड्डी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया और विकास खण्ड हरैया का निरीक्षण किया. सीएचसी में साफ-सफाई व तमाम कमियां पाए जाने पर उन्होंने सीएमओ और अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई और कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अगले माह पुनः निरीक्षण किया जायेगा, अगर उस समय कमी पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- प्रमुख सचिव ने दो घण्टे तक अस्पताल में हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया.
- सीएचसी में तमाम कमी पाए जाने पर प्रमुख सचिव ने वार्ड ब्वाय से लेकर सीएमओ तक की क्लास लगाई.
- नोडल अधिकारी ने देखे गए मरीजों की जानकारी का डाटा मांगा तो डॉक्टर नहीं बता पाए, इस पर सारे रिकार्ड डाटा वाइज रखने करने का निर्देश दिया.
- शौचालय में गंदगी देख प्रमुख सचिव बिफर गए और उन्होंने कड़ी फटकार लगाई.
- उन्होंने सीएचसी का रखरखाव और साफ-सफाई का कार्य देख रहे एजेन्सी का एग्रीमेन्ट तत्काल निरस्त कर नया एग्रीमेन्ट करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया.
- प्रमुख सचिव ने कहा कि अगले माह पुनः निरीक्षण करेंगे और कमी पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.
- इसके बाद काफिला ब्लॉक पहुंचा, वहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया.
- नोडल अधिकारी ने राज्यवित्त आयोग और ओडीएफ सहित अन्य योजनाओं का अभिलेख चेक किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.