बस्ती: मेडिकल कॉलेज बस्ती में एमबीबीएस छात्रों को पढ़ाई के लिए पहले ही सत्र में दिक्कते शुरू हो गई हैं. छात्रों को पढ़ने के लिए एक लावारिश लाश की दरकार है, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है. एनॉटमी विषय की पढ़ाई शव के बगैर हो ही नहीं सकती. इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
दरअसल, उच्च चिकित्सा इकाई की कमी से बेहाल बस्ती मंडल मुख्यालय पर अक्टूबर 2016 में तत्कालीन केंद्र स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मेडिकल कॉलेज की नींव रखी थी. करीब 198 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में लगभग कार्य पूरा हो चुका है. इसमें चिकित्सा इकाई के रूप में ओपेक कैली चिकित्सालय का अधिग्रहण किया गया, जिसके बाद इस साल जुलाई से एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश शुरू हुआ. वहीं एक अगस्त से पढ़ाई भी शुरू हो गई.
पढ़ें- ईटीवी भारत की पहल के बाद मुमकिन हुई वतन वापसी, सुनिए तीनों युवकों का दर्द
एनॉटमी विषय की पढ़ाई शव के बिना नहीं हो सकती है. एनॉटमी में छात्रों को शरीर के अंग का विच्छेदन कर समझाया जाता है. प्रवेश प्रक्रिया शुरु होने से पहले ही जून में ही प्राचार्य नवनीत कुमार ने लावारिस लाश के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा था, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं हो सकी. प्राचार्य नवनीत कुमार ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिख चुका हूं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शायद ये नहीं समझ पा रहा है कि बॉडी को किस तरह हैंडओवर किया जाए, इस वजह से समय लग रहा है. हालांकि फिर पत्र लिखा गया है, जल्द ही शव की व्यवस्था हो जानी चाहिए.