बस्ती: बस्ती वाणिज्यकर विभाग में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन आशुतोष मिश्र को मुंबई पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने अरेस्ट किया है. उनको अरेस्ट कर कोतवाली लाया गया जहां से मेडिकल के बाद मुम्बई पुलिस और बस्ती कोतवाली के पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. आशुतोष मिश्र का साला सौरभ तिवारी मुम्बई कैडर का आईपीएस है जो मुंबई पुलिस में डीसीपी के पद पर तैनात था. मनी एक्सटॉर्शन के मामले में पिछले कई महीने से फरार चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः लकड़ी व्यापारी के फर्म पर इनकम टैक्स विभाग का छापा
मुम्बई पुलिस को उसकी तलाश है. एक्सटॉर्शन मामले में मुम्बई पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की जिसमें फरार आईपीएस सौरभ तिवारी और बस्ती में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन आशुतोष मिश्र का नाम शामिल था. मंगलवार को मुम्बई पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने वाणिज्य कर कार्यालय से असिस्टेंट कमिश्नर प्रवर्तन आशुतोष मिश्र को अरेस्ट कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद उनको बस्ती कोतवाली में लेकर जाया गया जहां से मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया. माना जा रहा है कि ट्रांजिट रिमांड पर मुम्बई पुलिस उनको अपने साथ ले जाएगी. वहीं, बस्ती सदर सीओ अलोक प्रसाद ने बताया कि मुम्बई पुलिस ने एक केस के सिलसिले में उन्हें अरेस्ट किया है. दो घंटे की पूछताछ की गई है. ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप