बस्तीः मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरने और तीन के पलटने से डाउन रूट अभी भी बाधित है. बस्ती रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग पर बुधवार रात मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर और तीन पलट गए थे. गोरखपुर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन इससे प्रभावित हो गया. ट्रेनों की आवाजाही के लिए सिंगल लाइन चालू की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक अभी डाउन रूट को शुरू करने में लगभग 5 घंटे का वक्त लगेगा. मौके पर डिब्बों को हटाने का काम जारी है.
बस्तीः सिंगल लाइन से शुरू की जा रही ट्रेनों की आवाजाही - basti news
10:24 January 16
बस्ती में मालगाड़ी के 6 डिब्बा पटरी से उतरने और तीन पलटने के बाद सिंगल लाइन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू की जा रही है. अभी डाउन रूट शुुरू होने में पांच घंटे का समय लगेगा.
10:24 January 16
बस्ती में मालगाड़ी के 6 डिब्बा पटरी से उतरने और तीन पलटने के बाद सिंगल लाइन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू की जा रही है. अभी डाउन रूट शुुरू होने में पांच घंटे का समय लगेगा.
बस्तीः मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरने और तीन के पलटने से डाउन रूट अभी भी बाधित है. बस्ती रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग पर बुधवार रात मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर और तीन पलट गए थे. गोरखपुर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन इससे प्रभावित हो गया. ट्रेनों की आवाजाही के लिए सिंगल लाइन चालू की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक अभी डाउन रूट को शुरू करने में लगभग 5 घंटे का वक्त लगेगा. मौके पर डिब्बों को हटाने का काम जारी है.
[16/01 9:04 am] +91 91610 87094: बस्ती न्यूज रिपोर्ट
मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरने और तीन के पलटने से डाउन रूट अभी भी बाधित, बस्ती रेलवे स्टेशन के पास क्रॉसिंग पर कल रात मालगाड़ी हुई थी डी रेल, गोरखपुर जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित, सिंगल लाइन से आवागमन किया जा रहा शुरू, अभी लगभग 5 घंटे डाउन रूट को शुरू करने में लगेगा वक़्त, मौके पर डिब्बों को हटाने का काम जारी
Conclusion: