बस्ती : जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव बाजार में बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) के संचालक को गोली मार दी. इससे संचालक गंभीर रूप से घायल हाे गया. बदमाश असलहा लहराते हुए भाग गए. घायल संचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर ले जाया गया. यहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरिगांव निवासी वीरेंद्र कुमार राजभर पुत्र रामधीरज हरिगांव बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. घायल वीरेंद्र ने बताया कि वह केंद्र पर बैठे थे. साेमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश आए. उन्होंने खाते से रुपये निकालने को कहा. वीरेंद्र के अनुसार वह जैसे ही अपने कंप्यूटर की ओर मुड़े, तभी एक बदमाश ने कनपटी पर पिस्तौल लगा दी. इसके बाद धमकाते हुए कहा कि सारे रुपये हमें दे दो. पैसे निकालकर देने की बजाय वीरेंद्र ने चाबी का गुच्छा ही बदमाश को थमा दिया. दोबारा बदमाशों ने चाबी वापस देकर वीरेंद्र से लॉकर खोलकर पैसे निकालने को कहा.
इस बीच बगल के दुकानदार अवधेश पांडेय को लूट के प्रयास की जानकारी हाे गई. इस पर वह केंद्र की तरफ बढ़ने लगे. अन्य लाेग भी जुटने लगे. अपने को घिरता देख बदमाशों ने वीरेंद्र पर गोली चला दी. गाेली उनके दाहिने पैर में लगी. अवधेश पांडेय की तरफ भी बदमाशाें ने फायरिंग की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पास में स्थित इंटर काॅलेज में परीक्षा चल रही थी. वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही आगे आए तो उन पर पिस्तौल तानकर बदमाश मस्कनवा की तरफ फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसएचओ रामेश्वर यादव आदि मौके पर पहुंच गए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : दीवार में सेंध लगाकर SBI में चोरी का प्रयास, लॉकर नहीं तोड़ने पाए चोर