बस्ती: जिले में इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अस्पताल के अंदर एक बाहरी युवक मरीजों को इंजेक्शन लगाने के नाम पर अवैध तरीके से पैसे ऐंठ रहा है. छानबीन में पता चला कि आरोपी युवक की अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिली भगत है, जिसका फायदा उठाकर वह अपना गोरखधंधा चला रहा है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जान से खिलवाड़
- सोशल मीडिया पर अधिकारियों की लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ है.
- वीडियो में एक बाहरी युवक मरीजों को इंजेक्शन लगा रहा है.
- इंजेक्शन लगाने के लिए आरोपी युवक मरीजों से पैसे ऐंठता है.
- युवक पर अधिकारियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगा है.
- सीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस
वीडियो देखने के बाद बस्ती के सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर मामला है, जिसकी जांच की जाएगी और आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी. हमारे अस्पताल में कैसे कोई बाहरी व्यक्ति इलाज कर सकता है. मामले को हमने गंभीरता से लिया है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी.