बस्तीः जिले के एक मौलाना पर पूर्व राष्ट्रपति कलाम समेत कई नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने और मदरसे के बच्चों का ब्रेनवॉश करने का आरोप लगा है. मौलाना के विवादित बयान का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (audio viral on social media) हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जमदाशाही गांव के दारुल उलूम अलीमिया मदरसे का है. शिकायतकर्ता शाबिर और फजलुर्रहमान का आरोप है कि यहां सहायक अध्यापक पद पर तैनात मौलवी अख्तर हुसैन बच्चों का ब्रेनवॉश कर गलत शिक्षा दे रहे हैं. उनके मुताबिक मौलाना का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस और बीजेपी सरकार पर अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं.
फजलुर्रहमान ने एसपी से इसकी शिकायत की है और पूरे मामले में कार्यवाही की मांग की है. पुलिस आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. वायरल ऑडियो के आधार पर मौलाना पर धारा 323,504,505,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बारे में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मौलाना अख्तर हुसैन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मौलाना पर आरोप है कि वह बच्चो को गलत तालीम दे रहे थे, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. जांच करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः स्टेज पर दूल्हे ने किया KISS तो दुल्हन बोली- ना बाबा ना मैं इनके साथ नहीं जाऊंगी, जानिए फिर क्या हुआ