बस्तीः जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. तेज रफ्तार से आ रही पिकअप की चपेट मे आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान पिकअप में सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया.
सड़क हादसे में साइकिल सवार एक युवक की मौत
- तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से साइकिल से पेपर बेच रहे एक युवक की मौत हो गई.
- हादसे में पिकअप में सवार एक युवक भी घायल हो गया.
- हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
- आस-पास के लोगों ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया.
- सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए, उसे बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: दूध डेयरी के ट्रक ने चौकीदार को कुचला, मौत