जौनपुरः जिले की पुलिस ने सभी धर्माचार्यों के साथ बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मंदिर और मस्जिद से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर उतारने के लिए कहा. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने शुरू कर दिए.
एसएसपी जौनपुर अजय साहनी का कहना है कि सभी धर्माचार्यों के साथ एक मीटिंग करके जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जो भी मानक से विपरीत या सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत मंदिर या मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं उनको स्वेच्छापूर्ण तरीके से उतारने के लिए बात की गई थी. इसके बाद एक मस्जिद से लाउडस्पीकर को उतरवाया गया.
इससे पहले एसएसपी के साथ हुई सभी धर्माचार्यों की बैठक में यह सहमति बनी की लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक कैंपस के अंदर ही रहेगी. इससे तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर हटवा लिए जाएंगे. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद रहे.
इस बारे में एसपी जौनपुर अजय साहनी ने कहा कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सभी धर्मों के साथ एक मीटिंग की गई, जिसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के क्रम में किसी भी धार्मिक संस्थान पर लाउडस्पीकर तेज आवाज से नहीं बजाया जाएगा. लाउडस्पीकर की ध्वनि कैंपस के अंदर तक ही रहनी चाहिए. तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर उतार लिए जाएं. इस पर मस्जिद से लाउडस्पीकर उतार लिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप