बस्ती: जिले के नरखोरिया चौराहे पर 5 दुकानों में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल गया. आग सोमवार देर रात को लगी. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना जिले के सोनहा थाना क्षेत्र की है.
ऐसे लगी आग
नरखोरिया निवासी बबलू गुप्ता की चाय की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगी गई. इसके बाद पड़ोसी शंकर की पान की दुकान, रामजियावन की सब्जी की दुकान, श्यामलाल की फल की दुकान और घनश्याम की चाट की दुकान भी आग की चपेट में आ गई. घटना के समय रामजियावन अपनी दुकान में सोया हुआ था. इस कारण वह आग की चपेट में आकर झुलस गया.
तहसीलदार मौके पर पहुंचे
सूचना पर तहसीलदार भानपुर केसरी नंदन तिवारी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मश्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पाया. तहसीलदार ने बताया कि आग लगने से जो क्षति हुई है. उस के लिए शासन की व्यवस्था के अनुसार पीड़ितों को मदद दिलाई जाएगी.