बस्ती: कोरोना योद्धाओं को समर्पित तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हुआ था. आज 20 फरवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव में शिरकत की. महोत्सव में पहुंचने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शास्त्री चौक पर 100 फिट ऊंचे राष्ट्र ध्वज का लोकापर्ण किया.
दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को बस्ती पहुंचे. यहां शास्त्री चौक पर उन्होंने 100 फीट ऊंचे राष्ट्र ध्वज का लोकार्पण किया. 100 फीट का राष्ट्र ध्वज अब बस्ती शहर की नई पहचान बन गया है. शास्त्री चौक से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सीधे तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे. इस बार का बस्ती महोत्सव कोरोना योद्धाओं को समर्पित है. यहां पर भाजपा नेताओं और जिला प्रशासन ने उनका स्वागत किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से हम अपनी संस्कृत, यहां के कलाकारों और यहां पर जिन लोगों ने शहीद होकर कुर्बानी दी, उनको जब हम याद करते हैं तो गौरव महसूस होता है. उन्होंने कहा कि यहां कि संस्कृत, कला और काष्ठ हस्थ कला देश के तमाम कोने में पहुंचे, इसके लिए सोच समझ कर इस महोत्सव को करने का विचार किया गया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने 'एक जनपद, एक उत्पाद' योजना शुरू की है, यह सभी जिलों के लोगों के लिए लाभकारी योजना है. इसस लोग अपने जिले को एक नई पहचान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा देश आत्मनिर्भर तब हो पाएगा, जब हमारी माटी से पैदा हुआ नौजवान देश के अंदर अपनी उत्पादन वाली वस्तुओं को बेचने का काम करेगा.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अब लोगों में 'आत्मनिर्भर भारत' की तरफ बढ़ने की लालसा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि किसी समय हम कच्चे माल के लिए विदेश पर निर्भर हुआ करते थे, लेकिन आज भारत के नौजवानों और नए वैज्ञानिकों ने रॉ मटेरियल बनाने का काम किया है. अब भारत अपनी आवश्यक्ताओं को पूर्ती खुद ही करता है. साथ ही अपनी आवश्यक्ताओं को पूरा करने के साथ देश-विदेश में भी अपनी उत्पादक वस्तुओं को बेचने के लिए आत्मनिर्भर बन रहा है.