बस्ती: नेशनल हाईवे 28 पर एक ट्रक पर कई मजदूर बैठे दिखाई दिए. मजदूर कुछ देर के लिए सड़क के किनारे आराम करने के लिए रुके थे. ये सभी प्रवासी मजदूर हरियाणा से आगरा तक पैदल और साइकिल से पहुंचे. फिर वहां से उन्हें एक ट्रक मिला, जो इन मजदूरों को बिहार उनके गांव तक लेकर जाएगा.
शायद ही शहर की तरफ होगी वापसी
एक मजदूर का कहना है कि वो अब शायद ही कभी शहर की तरफ वापस लौट कर जाएगा. वहीं महाराष्ट्र में ऑटो चलाने वाले प्रमोद ने कहा कि उसने अपने ऑटो में परिवार को बैठाया और निकल पड़ा. प्रमोद ने परिवार के साथ दो हजार किलोमीटर का सफर तय किया, लेकिन उसके बाद भी प्रमोद को महाराष्ट्र की सरकार की तरह से कोई मदद नहीं मिली. प्रमोद को बिहार जाना है और पिछले चार दिन से लगातार सफर कर रहा है.
दिल्ली से साइकिल लेकर निकले मजदूर
हाईवे पर तीन बुजुर्ग मजदूर दिखाई दिए, जो दिल्ली से साइकिल लेकर अपने घर को निकल पड़े हैं. मजदूरों ने बताया कि सब बंद हो गया है और काम नहीं मिला तो पैसे खत्म हो गए. उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो किसी वाहन का सहारा ले पाते, इसलिए साइकिल से ही वे सभी बिहार तक अपना सफर तय करने निकल पड़े.