ETV Bharat / state

थाने में सिपाही ने कपड़े उतरवाकर थूककर चटवाया, रिपोर्ट दर्ज - बस्ती की ताजी खबर

बस्ती में थाने के एक सिपाही पर एक पीड़ित ने थाने में कपड़े उतरवाकर थूककर चटवाने का आरोप लगाया है. एएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Etv bharat
पीड़ित ने लगाए ये आरोप.
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 9:02 PM IST

बस्तीः कलवारी थाना क्षेत्र के सैफाबाद गांव में जमीन के एक विवाद में युवक को थाने में एक सिपाही ने प्रताड़ित किया. आरोप है कि सिपाही ने युवक के कपड़े उतरवाकर उससे थूककर चटवाया. यही नहीं सिपाही ने उससे अभद्रता की और उसे धमकाया और मारपीट भी की. पीड़ित ने एडिशनल एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

सैफाबाद गांव में रहने वाले घनश्याम यादव का एक शख्स से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. घनश्याम का आरोप है कि उसके विरोधी ने थाने के थानेदार, बीट सिपाही, दरोगा और कांस्टेबल से मिलकर उसे थाने बुलवाया. वहां उससे अभद्रता व मारपीट की गई. आरोप है कि कांस्टेबल ने उससे कपड़े उतरवाए और जमीन पर थूककर चाटने को कहा. उसे इस अवस्था में विरोधी के सामने बैठाया. कांस्टेबल ने उसे लात-घूसों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. धमकी दी कि विरोध करने पर इतने मुकदमे दर्ज होंगे कि जिंदगी जेल में बीत जाएगी.

पीड़ित ने लगाए ये आरोप.

पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी से इस मामले की शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित घनश्याम यादव का कहना है कि उसने सैफ़ाबाद गांव में एक जमीन का बैनामा करवाया था, जिस पर कब्जे करने पर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स से विवाद हुआ था. एक बिस्वा जमीन उसने खरीदी तो उसे लेकर भी विवाद हुआ. आरोप है कि एक सिपाही ने उसे थाने पर बुलाया और अभद्रता की. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्तीः कलवारी थाना क्षेत्र के सैफाबाद गांव में जमीन के एक विवाद में युवक को थाने में एक सिपाही ने प्रताड़ित किया. आरोप है कि सिपाही ने युवक के कपड़े उतरवाकर उससे थूककर चटवाया. यही नहीं सिपाही ने उससे अभद्रता की और उसे धमकाया और मारपीट भी की. पीड़ित ने एडिशनल एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

सैफाबाद गांव में रहने वाले घनश्याम यादव का एक शख्स से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. घनश्याम का आरोप है कि उसके विरोधी ने थाने के थानेदार, बीट सिपाही, दरोगा और कांस्टेबल से मिलकर उसे थाने बुलवाया. वहां उससे अभद्रता व मारपीट की गई. आरोप है कि कांस्टेबल ने उससे कपड़े उतरवाए और जमीन पर थूककर चाटने को कहा. उसे इस अवस्था में विरोधी के सामने बैठाया. कांस्टेबल ने उसे लात-घूसों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. धमकी दी कि विरोध करने पर इतने मुकदमे दर्ज होंगे कि जिंदगी जेल में बीत जाएगी.

पीड़ित ने लगाए ये आरोप.

पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी से इस मामले की शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित घनश्याम यादव का कहना है कि उसने सैफ़ाबाद गांव में एक जमीन का बैनामा करवाया था, जिस पर कब्जे करने पर पड़ोस में रहने वाले एक शख्स से विवाद हुआ था. एक बिस्वा जमीन उसने खरीदी तो उसे लेकर भी विवाद हुआ. आरोप है कि एक सिपाही ने उसे थाने पर बुलाया और अभद्रता की. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.