ETV Bharat / state

बस्ती में ऑनर किलिंग से मचा हड़कंप, प्रेमी और प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

बस्ती में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. गांव में घटना के बाद लोग एक दूसरे से प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कर रहे हैं.

Etv Bharat
बस्ती में ऑनर किलिंग से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 12:48 PM IST

बस्ती: ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात से पूरे बस्ती जिले में हड़कंप मच गया. रुधौली थाना क्षेत्र के पडरियाचेत सिंह गांव के पश्चिम पारस नाथ चौधरी के गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 18 वर्षीय युवक का शव पेट के बल पाया गया, सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने मौके के छानबीन में जुट गए. कुछ देर बाद पुलिस को सारा माजरा समझ आ गया और फिर ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.

रूधौली थाना क्षेत्र के पडरियाचेत सिंह गांव के अंकित पुत्र रामफेर का शव गन्ने के खेत में पेट के बल पड़ा मिला. शरीर पर खरोच और चोट के निशान पाए गए. पुलिस पूछताछ के लिए मृतक के घर पहुंची. पिता रामफेर और माता कुमारी देवी ने गांव के ही इरशाद पुत्र मजीबुल्लाह नाम लेते हुए बताया कि उसका बेटा अंकित गांव के इरशाद के घर ट्रैक्टर चलाता था .

दीपेंद्र चौधरी, एएसपी

इसे भी पढ़ेंः कॉलेज की फीस के रुपये न मिलने पर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

बराबर उसके घर आता जाता था. शुक्रवार को रात इरशाद की मां के बुलाने पर उसके घर गया था. तब से लापता था, जिसके बाद अंकित को फोन करने के बाद अंकित का फोन नहीं उठ रहा था लेकिन घंटी जा रही थी. अंकित के माता-पिता की सूचना के आधार पर जब पुलिस के साथ इरशाद घर पहुंचती है तो वहां पता चलता है कि इरशाद की बहन अमीना खातून पुत्री मजीबुल्लाह की मौत बीती रात हुई है, जिसे सुबह गांव के बाहर कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया.

इस घटना के बाद पुलिस ने आमीना के परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने अंकित के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि अमीना के शव को कब्र से निकलवाने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में घटना के बाद लोग एक दूसरे से प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश 3 गिरफ्तार, मेरठ घटना के बाद जागी सहारनपुर पुलिस

बस्ती: ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात से पूरे बस्ती जिले में हड़कंप मच गया. रुधौली थाना क्षेत्र के पडरियाचेत सिंह गांव के पश्चिम पारस नाथ चौधरी के गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 18 वर्षीय युवक का शव पेट के बल पाया गया, सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने मौके के छानबीन में जुट गए. कुछ देर बाद पुलिस को सारा माजरा समझ आ गया और फिर ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.

रूधौली थाना क्षेत्र के पडरियाचेत सिंह गांव के अंकित पुत्र रामफेर का शव गन्ने के खेत में पेट के बल पड़ा मिला. शरीर पर खरोच और चोट के निशान पाए गए. पुलिस पूछताछ के लिए मृतक के घर पहुंची. पिता रामफेर और माता कुमारी देवी ने गांव के ही इरशाद पुत्र मजीबुल्लाह नाम लेते हुए बताया कि उसका बेटा अंकित गांव के इरशाद के घर ट्रैक्टर चलाता था .

दीपेंद्र चौधरी, एएसपी

इसे भी पढ़ेंः कॉलेज की फीस के रुपये न मिलने पर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

बराबर उसके घर आता जाता था. शुक्रवार को रात इरशाद की मां के बुलाने पर उसके घर गया था. तब से लापता था, जिसके बाद अंकित को फोन करने के बाद अंकित का फोन नहीं उठ रहा था लेकिन घंटी जा रही थी. अंकित के माता-पिता की सूचना के आधार पर जब पुलिस के साथ इरशाद घर पहुंचती है तो वहां पता चलता है कि इरशाद की बहन अमीना खातून पुत्री मजीबुल्लाह की मौत बीती रात हुई है, जिसे सुबह गांव के बाहर कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया.

इस घटना के बाद पुलिस ने आमीना के परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने अंकित के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि अमीना के शव को कब्र से निकलवाने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में घटना के बाद लोग एक दूसरे से प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश 3 गिरफ्तार, मेरठ घटना के बाद जागी सहारनपुर पुलिस

Last Updated : Aug 28, 2022, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.