ETV Bharat / state

305 कछुओं के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, बंगाल से चीन तक होती थी सप्लाई

बस्ती में जीआरपी टीम ने तस्करी के लिए जा रहे 305 कछुओं के साथ तीन महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. इन कछुओं को चीन सहित अन्य देशों में भेजा जाना था. कछुओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए कीमत है.

etv bharat
305 कछुए किए बरामद
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 6:02 PM IST

बस्ती: रेलवे की जीआरपी टीम ने तीन अंतरराज्यीय महिला तस्करों को बस्ती रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया है. इनके पास से 9 बोरों में 305 प्रतिबंधित कछुए बरामद हुए हैं. ये महिला तस्कर कछुओं को बंगाल ले जा रही थी. जहां से कछुओं को चीन समेत अन्य देशों में भेजा जाना था. पकड़े गए कछुओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है.

जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र यादव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर स्टेशन पर चेकिंग गस्त चल रही थी. उसी दौरान तीन महिलाओं को प्लेटफार्म नंबर 1 पर देखा गया. उनके पास 9 बोरे थे. जब उनसे पूछा गया कि बोरे में क्या है तो उन्होंने कहा कि इस में खाने पीने का सामान है. लेकिन, जब गट्ठर को पैर से टच किया गया तो उसमें कुछ हिलता डुलता नज़र आया. उसके बाद गट्ठर को खुलवा कर देखा गया तो उसमें ज़िंदा कछुए थे.

305 कछुए किए बरामद

जीआरपी के अनुसार पकड़ी गई महिला तस्कर बचनिया, अंजली और रजनी अमेठी जिले के जगदीशपुर की रहने वाली हैं. इनके खिलाफ धारा 9/11 वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में महिला तस्करों ने बताया कि ये कछुए फैज़ाबाद से निकलने वाली सई नदी और तालाब से पकड़े हैं. इनको तस्करी कर बंगाल ले जा रहे थे. वहा से इन कछुओं को चीन सहित अन्य देशों में भेजा जाना है.

यह भी पढ़ें:आगरा से 8 क्विंटल गांजा सहित 4 गिरफ्तार, एसटीएफ ने पकड़ा 20 क्विंटल जिंदा कछुआ

जीआरपी ने सभी कछुओं को वन विभाग की टीम को सौंप दिया है. वन विभाग की टीम ने बताया कि ये सभी कछुए भारतीय प्रजाति के फलेप कछुए हैं, जो प्रतिबंधित हैं. जीआरपी और स्थानीय पुलिस गैंग से जुड़े तस्कर की तलाश में जुट गई है.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: रेलवे की जीआरपी टीम ने तीन अंतरराज्यीय महिला तस्करों को बस्ती रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया है. इनके पास से 9 बोरों में 305 प्रतिबंधित कछुए बरामद हुए हैं. ये महिला तस्कर कछुओं को बंगाल ले जा रही थी. जहां से कछुओं को चीन समेत अन्य देशों में भेजा जाना था. पकड़े गए कछुओं की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है.

जीआरपी इंस्पेक्टर राघवेंद्र यादव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर स्टेशन पर चेकिंग गस्त चल रही थी. उसी दौरान तीन महिलाओं को प्लेटफार्म नंबर 1 पर देखा गया. उनके पास 9 बोरे थे. जब उनसे पूछा गया कि बोरे में क्या है तो उन्होंने कहा कि इस में खाने पीने का सामान है. लेकिन, जब गट्ठर को पैर से टच किया गया तो उसमें कुछ हिलता डुलता नज़र आया. उसके बाद गट्ठर को खुलवा कर देखा गया तो उसमें ज़िंदा कछुए थे.

305 कछुए किए बरामद

जीआरपी के अनुसार पकड़ी गई महिला तस्कर बचनिया, अंजली और रजनी अमेठी जिले के जगदीशपुर की रहने वाली हैं. इनके खिलाफ धारा 9/11 वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में महिला तस्करों ने बताया कि ये कछुए फैज़ाबाद से निकलने वाली सई नदी और तालाब से पकड़े हैं. इनको तस्करी कर बंगाल ले जा रहे थे. वहा से इन कछुओं को चीन सहित अन्य देशों में भेजा जाना है.

यह भी पढ़ें:आगरा से 8 क्विंटल गांजा सहित 4 गिरफ्तार, एसटीएफ ने पकड़ा 20 क्विंटल जिंदा कछुआ

जीआरपी ने सभी कछुओं को वन विभाग की टीम को सौंप दिया है. वन विभाग की टीम ने बताया कि ये सभी कछुए भारतीय प्रजाति के फलेप कछुए हैं, जो प्रतिबंधित हैं. जीआरपी और स्थानीय पुलिस गैंग से जुड़े तस्कर की तलाश में जुट गई है.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.