बस्ती: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. लेकिन इससे पहले बस्ती जिले में भगवान राम के एक और भव्य मंदिर का काम अपने अंतिम दौर में है. इस मंदिर की अपनी एक पौराणिक कहानी है. कहा जाता है कि राजा दशरथ ने इसी मंदिर पर जब पुत्रेष्ठी यज्ञ किया था, तब जाकर भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए यह जगह भगवान राम की उद्भव स्थली मानी जाती है.
इसके चलते यहां के स्थानीय विधायक अजय सिंह ने सालों से उपेक्षित पड़े मखौड़ा मंदिर को विकसित करने और नया रूप देने का काम शुरू करवा दिया है. मंदिर का निर्माण अपने अंतिम दौर में है. गौरतलब है कि मखौड़ा धाम मंदिर से ही 84 कोशीय परिक्रमा की भी शुरुआत होती है, इसलिए इस मंदिर की मान्यता और बढ़ जाती है.
बता दें कि मख धाम मंदिर का निर्माण कार्य सिर्फ जन सहयोग से किया जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण में सरकार से कोई बजट आवंटित नहीं हुआ है. पिछले 4 साल से मंदिर का निर्माण का कार्य चल रहा है. हरैया विधानसभा से दोबारा विधायक चुने जाने के बाद अजय सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में भगवान राम की उद्भव स्थली मखौड़ा मंदिर का निर्माण पूरा करना प्राथमिकता में है.
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी सर्वे पर बोले योगी के मंत्री जयवीर सिंह, हम कर रहे कोर्ट के आदेश का पालन
बीजेपी विधायक अजय सिंह ने बताया कि मंदिर के निर्माण का काम फिर से शुरू हो गया है. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से पहले ही यहां का काम पूरा हो जाएगा. जहां से भगवान राम की उत्पत्ति हुई है, वहां उनका मंदिर बनना बेहद जरूरी है. मखौड़ा मंदिर के चारों तरफ नींव का काम पूरा हो चुका है. अब मंदिर बनाने का काम हो रहा है. जन सहयोग से मंदिर का निर्माण हो रहा है और लोग इस शुभ काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कोई ईंटा कोई सीमेंट तो कोई सरिया दान में दे रहा है, जिससे मंदिर का काम जल्द खत्म हो सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप