ETV Bharat / state

बस्ती में 'आयुष्मान भारत योजना' के नाम पर ठगी, आधार कार्ड को बनाया हथियार - आयुष्मान भारत योजना' के नाम पर ठगी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 'आयुष्मान भारत योजना' के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इसमें जालसाजों ने लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा दिए.

बस्ती में 'आयुष्मान भारत योजना' के नाम पर ठगी
जालसाजों ने लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा दिए.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:44 AM IST

बस्ती: जिले के गौर थानाक्षेत्र में सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जालसाजों ने किसानों और ग्रामीणों के खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए. लोग जब तक इस बात को समझ पाते, तब तक लोगों के एकाउंट से रुपए साफ हो चुके थे. इस तरह के धोखाधड़ी के अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

जालसाजों ने लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा दिए..

आयुष्मान योजना में नाम दर्ज कराने के नाम पर कुछ लोगों ने गौर थानाक्षेत्र के कई गांवों के लोगों का फार्म भरवाया. इसमें आधार लिंक कराने के नाम पर अंगूठा भी लिया गया. ठगी के शिकार हुए लोगों का कहना है कि फार्म में तीन जगह अंगूठा लिया गया. इसके कुछ समय बाद लोगों के एकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए. कई ऐसे भी हैं, जिन्हें पता ही नहीं है कि उनके खाते से किसी ने पैसा उड़ा दिया है. ऐसे में जालसाजी के शिकार हुए लोगों की संख्या अभी काफी बढ़ सकती है.

बैंक मैनेजर ने स्वीकारी धोखाधड़ी की बात

इस संदर्भ में जब ग्रामीण बैंक मैनजर से बात की गई तो उन्होंने बैंक खातों से पैसे निकाले जाने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि हमारे पास दर्जनों की संख्या में ऐसी शिकायतें मिली हैं. लोगों के खातों से दस-दस हजार करके कई बार में रकम निकाली गई है. कोरोना संकट के चलते बैंक बंद होने की वजह से और लोगों की शिकायतें नहीं मिल पा रही हैं. ये सभी शिकायतें गौर थाने में भी की गई हैं, जिस पर जांच चल रही है.

कोरोना के गौर का चलते बैंक सील

लोगों को जब इस तरह के फ्रॉड किए जाने की जानकारी हुई तो वे बैंक पहुंचे. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते गौर का ग्रामीण और एसबीआई बैंक सील होने की वजह से बंद चल रहे हैं. कई एसबीआई खाता धारकों के भी पैसे निकल जाने की शिकायत है, लेकिन इस मामले में एसबीआई गौर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लोगों ने इसकी शिकायत गौर थाने में की, जिस पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

आयुष्मान योजना के नाम पर जिन-जिन लोगों ने अपना आधार लिंक कराया था, सब अपने बैंक खाते को बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं. मजे की बात यह है कि जो खाते आधार से लिंक थे, उन्हीं का पैसा साफ हुआ है.

बस्ती: जिले के गौर थानाक्षेत्र में सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जालसाजों ने किसानों और ग्रामीणों के खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए. लोग जब तक इस बात को समझ पाते, तब तक लोगों के एकाउंट से रुपए साफ हो चुके थे. इस तरह के धोखाधड़ी के अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.

जालसाजों ने लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा दिए..

आयुष्मान योजना में नाम दर्ज कराने के नाम पर कुछ लोगों ने गौर थानाक्षेत्र के कई गांवों के लोगों का फार्म भरवाया. इसमें आधार लिंक कराने के नाम पर अंगूठा भी लिया गया. ठगी के शिकार हुए लोगों का कहना है कि फार्म में तीन जगह अंगूठा लिया गया. इसके कुछ समय बाद लोगों के एकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए. कई ऐसे भी हैं, जिन्हें पता ही नहीं है कि उनके खाते से किसी ने पैसा उड़ा दिया है. ऐसे में जालसाजी के शिकार हुए लोगों की संख्या अभी काफी बढ़ सकती है.

बैंक मैनेजर ने स्वीकारी धोखाधड़ी की बात

इस संदर्भ में जब ग्रामीण बैंक मैनजर से बात की गई तो उन्होंने बैंक खातों से पैसे निकाले जाने की बात को स्वीकारते हुए कहा कि हमारे पास दर्जनों की संख्या में ऐसी शिकायतें मिली हैं. लोगों के खातों से दस-दस हजार करके कई बार में रकम निकाली गई है. कोरोना संकट के चलते बैंक बंद होने की वजह से और लोगों की शिकायतें नहीं मिल पा रही हैं. ये सभी शिकायतें गौर थाने में भी की गई हैं, जिस पर जांच चल रही है.

कोरोना के गौर का चलते बैंक सील

लोगों को जब इस तरह के फ्रॉड किए जाने की जानकारी हुई तो वे बैंक पहुंचे. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते गौर का ग्रामीण और एसबीआई बैंक सील होने की वजह से बंद चल रहे हैं. कई एसबीआई खाता धारकों के भी पैसे निकल जाने की शिकायत है, लेकिन इस मामले में एसबीआई गौर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लोगों ने इसकी शिकायत गौर थाने में की, जिस पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

आयुष्मान योजना के नाम पर जिन-जिन लोगों ने अपना आधार लिंक कराया था, सब अपने बैंक खाते को बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं. मजे की बात यह है कि जो खाते आधार से लिंक थे, उन्हीं का पैसा साफ हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.