बस्ती: मोदी सरकार पार्ट-2 ने अपना पहला बजट पेश किया. इसके बाद जहां बीजेपी नेता इसको ऐतिहासिक बजट बताने में जुटे हुए हैं. वहीं विपक्ष इस बजट को फेल बता रहा है. इस कड़ी में बजट को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए इस बजट को उद्योगपतियों वाला बजट बताया है. इस बजट से केवल बड़े व्यापारियों को फायदा है, जबकि गरीब और परेशान हो रहा, क्योंकि उसके लिए इस बजट में सरकार ने कुछ नहीं किया है.
दरअसल कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने मोदी सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पूर्व मंत्री ने बजट को पूरी तरह से जनता के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह बजट सिर्फ उद्योगपतियों के लिए फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐसी घोषणाएं कर दी हैं जो हो ही नहीं सकती. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ झूठ फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि टैक्स स्लैब में छूट तो दी गई, लेकिन जब लोगों के पास पैसा ही नहीं है तो वो टैक्स कहां से देंगे. मंत्री ने कहा कि किसान आज सड़क पर आ गया है. ऐसे में जब उसके फसल का दाम ही उसको नहीं मिल रहा है तो वो भंडारण किस लिए करेगा. राजकिशोर ने कहा कि जिस तरह से हर साल बेरोजगारी बढ़ रही है, अगर यह सरकार रह गई तो देश भूखों नंगों का देश बन जायेगा.
राजकिशोर सिंह ने कहा कि यह अगर 50 साल भी सरकार में रहे तब भी जीडीपी 10 तक नहीं पहुंच पाएगी. वहीं बजट में मेडिकल कॉलेज खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कब अस्पताल खुलेगा यह तो पता नहीं है, लेकिन आज स्थिति यह है कि न तो अस्पतालों में दवाएं है और न ही डॉक्टर. आम आदमी को प्राइवेट अस्पताल वाले लूट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बस्ती महोत्सव में सूफी कलाकारों ने बांधा समां
पूर्व मंत्री ने कहा कि पर्यटन को लेकर भी सिर्फ कुछ क्षेत्रों को ही चुना गया है. मनवर नदी की सफाई के लिए आज तक बजट नहीं आ पाया. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ घोषणाएं करते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश में बेटियों के साथ जिस तरह अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. इसको देखकर तो यही लगता है कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना सिर्फ कागजों में ही चल रही है. बीजेपी सिर्फ लोगों को सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों को लाकर भटका रही है.