ETV Bharat / state

बस्ती: वन माफियाओं ने काटे 51 सागौन के पेड़, 6 पर मुकदमा दर्ज - teak trees in basti

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ग्रीन यूपी पर वन माफिया पानी फेर रहे हैं. वन माफिया धड़ल्ले से कीमती और हरे पेड़ों को काट रहे हैं. एक तरफ योगी सरकार वृक्षारोपण कर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने मे जुटी है तो वहीं राम जानकी मंदिर के भूमि में लगे सागौन के पेड़ काटे जा रहे हैं.

वन माफियाओं ने काटे सागौन के पेड़.
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 3:15 PM IST

बस्ती: मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहरा का है. यहां राम जानकी मंदिर के भूमि में लगे सैकड़ों सागौन के पेड़ों को काटा जा रहा है. वन विभाग के रेंजर की मिलीभगत से वन माफिया ने ये काम कराया. बेशकीमती लकड़ी के वृक्ष काट लिए गए.

वन माफियाओं ने काटे सागौन के पेड़.

राम जानकी मंदिर भूमि में काटे सागौन के पेड़-
सागौन के पेड़ों काटे जाने की सूचना मंदिर के महंत प्रेम नारायण को हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दिया, लेकिन मौके पर पुलिस के न पहुंचने पर मंदिर के महंत ने इसकी लिखित शिकायत कप्तानगंज के वन रेंजर अजय प्रसाद शुक्ल को की. बावजूद मौके पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं गया.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: विकास के नाम पर हुआ घोटाला, ग्राम प्रधान की खुली पोल

सागौन के 51 पेड़ काटे-
जब इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग के आलाधिकारियों की हुई तो आनन-फानन में सागौन के बाग मे कप्तानगंज पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. वहां पाया कि 51 पेड़ सागौन के वन माफियाओं ने काट लिए हैं. लगभग 45 पेड़ की लकड़ी बाग से वन माफिया उठा ले गए हैं और कुछ पेड़ बाग में पडे़ हैं.

भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं है किसी का डर-
वन विभाग के रेंजर अजय शंकर शुक्ल ने महंत की तहरीर पर छह वन माफियाओं के खिलाफ कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक वन माफियाओं ने बेशकीमती लकड़ी कहां पर छुपा कर रखी है. उसका पता नहीं चल पाया है. कप्तानगंज में आए दिन सागौन के वृक्षों को वन विभाग की मिलीभगत से वन माफिया चोरी से काट ले जाते हैं. वन विभाग कभी अज्ञात और कभी नामाजद मुकदमा दर्ज कराकर अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ लेता है. इन भ्रष्ट अधिकारियों पर प्रशासन का डर जरा सा भी नहीं है.

बस्ती: मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहरा का है. यहां राम जानकी मंदिर के भूमि में लगे सैकड़ों सागौन के पेड़ों को काटा जा रहा है. वन विभाग के रेंजर की मिलीभगत से वन माफिया ने ये काम कराया. बेशकीमती लकड़ी के वृक्ष काट लिए गए.

वन माफियाओं ने काटे सागौन के पेड़.

राम जानकी मंदिर भूमि में काटे सागौन के पेड़-
सागौन के पेड़ों काटे जाने की सूचना मंदिर के महंत प्रेम नारायण को हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दिया, लेकिन मौके पर पुलिस के न पहुंचने पर मंदिर के महंत ने इसकी लिखित शिकायत कप्तानगंज के वन रेंजर अजय प्रसाद शुक्ल को की. बावजूद मौके पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं गया.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: विकास के नाम पर हुआ घोटाला, ग्राम प्रधान की खुली पोल

सागौन के 51 पेड़ काटे-
जब इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग के आलाधिकारियों की हुई तो आनन-फानन में सागौन के बाग मे कप्तानगंज पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. वहां पाया कि 51 पेड़ सागौन के वन माफियाओं ने काट लिए हैं. लगभग 45 पेड़ की लकड़ी बाग से वन माफिया उठा ले गए हैं और कुछ पेड़ बाग में पडे़ हैं.

भ्रष्ट अधिकारियों को नहीं है किसी का डर-
वन विभाग के रेंजर अजय शंकर शुक्ल ने महंत की तहरीर पर छह वन माफियाओं के खिलाफ कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक वन माफियाओं ने बेशकीमती लकड़ी कहां पर छुपा कर रखी है. उसका पता नहीं चल पाया है. कप्तानगंज में आए दिन सागौन के वृक्षों को वन विभाग की मिलीभगत से वन माफिया चोरी से काट ले जाते हैं. वन विभाग कभी अज्ञात और कभी नामाजद मुकदमा दर्ज कराकर अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ लेता है. इन भ्रष्ट अधिकारियों पर प्रशासन का डर जरा सा भी नहीं है.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- ग्रीन यूपी पर पानी फेर रहे वन माफिया

एंकर- यूपी में वन माफिया बेरोकटोक धड़ल्ले से कीमती और हरे पेड़ो की कटान कर रहे है, जहाँ एक तरफ योगी सरकार वृक्षारोपण कर गिनीज़ बुक मे नाम दर्ज कराने मे जुटी है वही दुसरी तरफ वन विभाग के आलाअधिकारी वन माफियाओं से मिलकर ग्रीन यूपी के सपने पर पलीता लगा रहे है, पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहरा मे रामजानकी मंदिर के भूमि मे लगे सैंकड़ो सागौन के पेड़ो को वन विभाग के रेन्जर की मिलीभगत से वन माफिया द्वारा बेशकीमती लकडी के वृक्ष काट लिये गये जब इसकी सूचना मन्दिर के मंहथ प्रेम नारायण को हुयी तो उन्होंने ने तत्काल इसकी सूचना 100 डायल पुलिस को दिया लेकिन मौके पर पुलिस के न पहुचने पर मन्दिर के मंहथ ने इसकी लिखित शिकायत कप्तान गंज के वन रेन्जर अजय प्रसाद शुक्ल को दिया, बावजूद मौके पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी नही गया, जब बात पुलिस व वन विभाग के आलाधिकारियों को हुयी तो आनन फानन मे सगौन के बाग मे पहुंची कप्तान गंज पुलिस व वन विभाग ने पाया की 51 पेड सगौन के वन माफियाओं द्वारा काट लिये गये है और लगभग 45 पेड की लकडी बाग से वन माफिया उठा ले गये है, कुछ पेड बाग मे पडे है,


Body:वन विभाग के रेन्जर अजय शंकर शुक्ल ने महंथ की तहरीर पर 6 वन माफियाओं के खिलाफ कप्तान गंज थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है लेकिन अभी तक वन माफियाओं ने बेशकीमती लकडी कहा पर छुपा कर रखा है उसका पता नही चल पाया है, गौरतलब है कि कप्तान गंज मे आये दिन सगौन के वृक्षो को वन विभाग की मिलीभगत से वन माफिया चोरी से काट ले जाते है और वन विभाग कभी अज्ञात व कभी नामाजद मुकदमा दर्ज करा कर अपनी जिम्मेदारी से पलडा झाड लेता है इन भष्टाअधिकारियों पर प्रशासन का डर जरा सा भी नही है।  

बाइट- शिकायत कर्ता मंहथ प्रेम नारायन 
बाइट- डीएफओ


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.