ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पुरस्कार के रूप में मिलेंगे 5 हजार रुपये - बस्ती जिलाधिकारी

बस्ती मंडल के मण्डलायुक्त गोविद राजू ने शुक्रवार को हुई बैठक में एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

five-thousand-rupees-to-be-given-as-reward-for-taking-accident-injured-to-hospital-in-basti
five-thousand-rupees-to-be-given-as-reward-for-taking-accident-injured-to-hospital-in-basti
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 8:17 PM IST

बस्ती: आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बस्ती मंडल के मण्डलायुक्त गोविद राजू ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये मिलेंगे. प्रत्येक जिले में पुरस्कार के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी की समिति गठित की गयी है.

उन्होने बताया कि भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्वैच्छिक मदद करने वाले लोगों को को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ये योजना लागू की जा चुकी है. उन्होंने संयुक्त शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि डीएस यादव को निर्देश दिया कि स्कूल बसों की फिटनेस देखते समय आपातकालीन गेट, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र व खिड़कियों में जाली आदि व्यवस्था का कडाई से अनुपालन कराया जाए.

पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक डी राव ने मण्डल के जनपदों में ब्लैक स्पॉट पर किये गये कामों का सत्यापन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य मार्ग या एमडीआर पर स्थित 500 मीटर दूरी का वह स्थान होता है, जहां पिछले तीन वर्षो में 5 दुर्घटनाएं हुई हो या तीन कैलेण्डर वर्ष में 10 से ज्यादा लोगों की वहां मृत्यु हो चुकी होती है.

ये भी पढ़ें- हिंदू धर्म की तुलना ISIS और बोको हराम से करने पर सलमान खुर्शीद के खिलाफ FIR


सम्भागीय परिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ल ने बताया कि मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयी है और दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की संख्या में भी कमी हुयी है. जनपद संत कबीर नगर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है. एनएचआई के महा प्रबन्धक सीएम द्विवेदी ने बताया कि मार्गों पर दुर्घटना होने की स्थिति में टोल फ्री नम्बर-1033 पर सूचना देने पर तत्काल एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करा दी जाती है. यह एंबुलेंस सेवा जनपदों में 15 से 20 मिनट के अन्दर उपलब्ध करा दी जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बस्ती मंडल के मण्डलायुक्त गोविद राजू ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये मिलेंगे. प्रत्येक जिले में पुरस्कार के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी की समिति गठित की गयी है.

उन्होने बताया कि भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्वैच्छिक मदद करने वाले लोगों को को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ये योजना लागू की जा चुकी है. उन्होंने संयुक्त शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि डीएस यादव को निर्देश दिया कि स्कूल बसों की फिटनेस देखते समय आपातकालीन गेट, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र व खिड़कियों में जाली आदि व्यवस्था का कडाई से अनुपालन कराया जाए.

पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक डी राव ने मण्डल के जनपदों में ब्लैक स्पॉट पर किये गये कामों का सत्यापन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग या राज्य मार्ग या एमडीआर पर स्थित 500 मीटर दूरी का वह स्थान होता है, जहां पिछले तीन वर्षो में 5 दुर्घटनाएं हुई हो या तीन कैलेण्डर वर्ष में 10 से ज्यादा लोगों की वहां मृत्यु हो चुकी होती है.

ये भी पढ़ें- हिंदू धर्म की तुलना ISIS और बोको हराम से करने पर सलमान खुर्शीद के खिलाफ FIR


सम्भागीय परिवहन अधिकारी रविकान्त शुक्ल ने बताया कि मण्डल में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आयी है और दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की संख्या में भी कमी हुयी है. जनपद संत कबीर नगर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है. एनएचआई के महा प्रबन्धक सीएम द्विवेदी ने बताया कि मार्गों पर दुर्घटना होने की स्थिति में टोल फ्री नम्बर-1033 पर सूचना देने पर तत्काल एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करा दी जाती है. यह एंबुलेंस सेवा जनपदों में 15 से 20 मिनट के अन्दर उपलब्ध करा दी जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.