बस्तीः जिले में नरखोरिया चौराहे पर देर रात अचानक 5 दुकानों में आग लग गई और दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आकर एक दुकानदार भी झुलस गया.
दुकान में सो रहा सब्जी विक्रेता झुलसा
जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया चौराहे पर स्थित नरखोरिया निवासी बबलू गुप्ता की चाय की दुकान में रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की चपेट में पड़ोस की शंकर की पान की दुकान व रामजियावन की सब्जी की दुकान सहित श्यामलाल के फल की दुकान और घनश्याम के चाट की दुकान भी जलने लगे. देर रात घटना होने की वजह से लोग अपने घरों में सोए थे लेकिन आग लगते ही घर के बाहर निकले और आग को बुझाने का प्रयास किया. वहीं सब्जी विक्रेता रामजियावन अपनी दुकान में सोया था, आग लगने के बाद वह अपनी दुकान से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था कि आग ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया और वह झुलस गया. आग लगने से पांचों दुकानों का सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने की सूचना पर तहसीलदार और पुलिस पहुंची
आग लगने की सूचना किसी ने असनहरा पुलिस को दी तो चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना तहसीलदार भानपुर केसरी नंदन तिवारी को भी दी. मौके पर पहुंचे तहसीलदार भानपुर ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और 1 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने में सफलता पाई. तहसीलदार के निर्देश पर आग से झुलसे राम सजीवन को असनहरा पुलिस ने भानपुर सीएचसी ले जाकर इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है.सभी दुकानदारों का आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान हुआ है. तहसीलदार भानपुर ने बताया कि आग लगने से जो क्षति हुई है, उसपर शासन द्वारा जो व्यवस्था है उसके हिसाब से मदद दिलाया जाएगा.